शराब पीते सब हैं, लेकिन बदनाम सिर्फ मैं हुआ…’, धोनी की लीडरशिप में चल रहा था ये सब; खुल गया बड़ा राज

0
10
धोनी की लीडरशिप
शराब पीते सब हैं, लेकिन बदनाम सिर्फ मैं हुआ...', धोनी की लीडरशिप में चल रहा था ये सब; खुल गया बड़ा राज

Indian Cricketer Praveen Kumar: एक पेशेवर एथलीट होना आसान नहीं है. लियोनल मेसी, माइक टायसन और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी बढ़िया फिटनेस के चलते बढ़ती उम्र के बावजूद विश्व स्तरीय प्रदर्शन कर पाने में सक्षम रहे हैं. एक खिलाड़ी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं और भारत के दिग्गज गेंदबाज प्रवीण कुमार भी इससे अछूते नहीं हैं. उन्होंने कुछ समय पूर्व एक मीडिया इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वो काफी शराब का सेवन किया करते थे. यहां तक कि उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों का हवाला देकर उनपर बदनाम करने का आरोप भी लगाया.

प्रवीण कुमार की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई घटनाएं इंटरनेट पर बवाल मचा चुकी हैं. वो डिप्रेशन और अकेलेपन से जूझ चुके हैं और यहां तक कि एक बार राइफल हाथ में लेकर डॉक्टर के पीछे दौड़ भी लगा चुके हैं. प्रवीण का कहना है कि जहां तक शराब पीने की बात है, इस विषय को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और उनका नाम बदनाम करने की कोशिश की गई.

शराब पीते सब हैं, लेकिन…

प्रवीण कुमार ने कहा कि जब वो भारतीय टीम में थे तो कई अधिकांश खिलाड़ी शराब पीते थे, लेकिन बदनाम सिर्फ उन्हें किया गया. उन्होंने कहा, “जब मैंने भारतीय टीम में कदम रखा, तो कई सीनियर खिलाड़ियों ने मुझे शराब का सेवन और कई अन्य चीजें बंद करने के लिए कहा. शराब पीते सब थे, लेकिन नाम बदनाम सिर्फ मेरा हुआ. कई सीनियर खिलाड़ी हमारे साथ अच्छे तरीके से पेश आते थे, लेकिन कोई ऐसा भी था जिसने मेरा नाम खराब कर दिया था. मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा, लेकिन सब जानते हैं कि किसने मेरा नाम खराब किया था.”

प्रवीण कुमार ने अक्टूबर 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 68 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 77 विकेट लिए, वहीं 6 टेस्ट मैचों में उनके नाम 27 विकेट हैं. उन्होंने अपने करियर में 10 टी20 मैच खेलते हुए 8 विकेट लिए थे. उन्हें अपनी घातक स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता था. प्रवीण कुमार ने अपने अधिकांश मैच एमएस धोनी की कप्तानी में खेले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here