’24 घंटों में खाली करें उत्तरी गाजा’, इजरायल की वॉर्निंग, UN बोला- आधी आबादी खाली कराना नामुमकिन
International Desk | CPN NEWS
Israel Hamas War: इजरायल अंतरराष्ट्रीय पटल पर हमास के हमलों को जोर शोर से उठा रहा है. गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री ने इजरायल का दौरा किया. इस दौरान इजरायल का दावा है कि उसने एंटनी ब्लिंकन को कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाई हैं जिसमें बच्चों को गोलियां मारी गई या फिर जला दिया गया.
इजरायल लगातार गाजा के इलाके में एयर स्ट्राइक कर रहा
शनिवार को हमास की ओर से किए गए हमलों के बाद से ही इजरायल लगातार गाजा के इलाके में एयर स्ट्राइक कर रहा है. इसके साथ ही इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र संघ से कहा है कि वो 24 घंटे में गाजा में रहने वाले फलस्तीनियों को वहां से हटा लें. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा है कि इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. ये गाजा की आधी आबादी है. संयुक्त राष्ट्र ने अपील की है, इजराइल इस ऑर्डर को वापस ले.