इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 बार नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड बनाया है..उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 100 बार नॉटआउट नहीं रहा है.167 वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने ये ऐतिहासिक उपलब्धि एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज मैच के दौरान हासिल की. एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जेम्स एंडरसन 13 गेंद पर 5 रन के स्कोर पर नाबाद रहे. वहीं इस उपलब्धि में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्स का नाम आता है.. जो टेस्ट क्रिक्रेट में 61 बार नॉटआउट रहे हैं. जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का नाम इस लिस्ट में आता है.