अनुराग को ट्रोल करने वालों की एल्विश यादव ने लगाई क्लास, बाबू भईया के सपोर्ट में कही ये बात

0
104

एल्विश यादव ने अनुराग को ट्रोल करने वालों की लगाई क्लास, बाबू भईया के सपोर्ट में कही ये बात

Namrata Malla News in Hindi: Akshay Kumar News, Photos, Videos, Biography,  Celebrity name in hindi न्यूज़

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ रहे यूट्यूबर अनुराग डोबाल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. अब उनके सपोर्ट में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव उतरे हैं.

टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में दिन पर दिन झगड़ों का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में अनुराग डोबाल और अरुण माशेट्टी के बीच झगड़ा देखने को मिला था. इस लड़ाई में अनुराग ने बिग बॉस की प्रॉपर्टी का भी नुकसान किया था, जिसकी वजह से उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया.

अनुराग जब से शो में आए हैं उन्हें बाहर काफी ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन इस बीच एल्विश यादव अनुराग के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने बाबू भईया को ट्रोल करने वालों की भी क्लास लगाई है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अनुराग को ट्रोल करने वाली की एल्विश ने लगाई क्लास

सामने आए वीडियो में एल्विश यादव अपनी मम्मी के साथ बैठे हैं. इस वीडियो में वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि – अपना जो भाई है यूके राइडर…वैसे में किसी की तरफदारी नहीं कर रहा है. लेकिन सबकी अपनी-अपनी पर्सनैलिटी होती है. सब अपने-अपने तरीके से खेलते हैं. जो पसंद आता है पब्लिक उसे वोट करती है. लेकिन एक चीज जो मुझे पसंद नहीं आई वो ये है कि सारा जमाना ही उसके अगेंस्ट हो गया. बस एक नेरेटिव सेट कर दिया कि वो जो भी बोले बस जोकर का फेस लगा दो.

अनुराग डोबाल के सपोर्ट में भी की बात 

एल्विश ने आगे कहा कि ये सब फन के लिए ठीक है लेकिन वो भी तो इंसान ही है. अगर तुम उसकी जगह होते तो, हर आदमी हर वक्त सिर्फ गलत नहीं होता है. मैं शो देख नहीं पा रहा लेकिन वो कुछ अच्छी चीज भी कर रहा होगा. यूट्यूबर ने कहा कि अपने मजाक के चक्कर में किसी को डिप्रेशन में ला दोगे. एल्विश ने तो यहां तक कह दिया है कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो अनुराग को बुली कर रहे हैं ऑनलाइन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here