बिजली हाफ पानी माफ़ लोकसभा चुनाव में भी बना मुद्दा
* आप वर्कर गली-गली घूम बता रहें हैं लोगो को
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,अरविन्द केजरीवाल का ब्रह्मास्त्र बिजली हाफ पानी माफ़ का नारा लोकसभा चुनावों में भी जनता का मुद्दा बनता दिख रहा है और यह मुद्दा जनता के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है | खासतौर से अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद यह मुद्दा बड़ी तेजी के साथ लोगो की जिरह का विषय अपने आप ही बनता दिख रहा है | और दिखे भी क्यों ना , आखिर इसी नारे नें तो एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार दिल्ली की सियासत में भूचाल जो ला दिया था | और यही नारा अरविन्द केजरीवाल के पास पंजाब की सरकार भी खींच लाया था | बस फर्क इतना है उस वक्त गलियों में यह नारा अरविन्द केजरीवाल और उनकी टीम लगाती था आज यह नारा जनता खुद लगा रही है |
समझ गए ना आप जनता क्यों लगा रही है यह नारा, दरअसल अरविन्द केजरीवाल के जेल में जाने के बाद लोगो को यह भय सता रहा रहा है केजरीवाल तो जेल चले गए भाजपा केजरीवाल सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा देगी तो उनके बिजली और पानी के बिल फिर से आने लगेगें | बिजली हाफ और पानी माफ़ कोई छोटी योजना नहीं है इस योजना से आधी से ज्यादा दिल्ली के बिजली और पानी के बिल नहीं आते और यदि आते भी हैं तो नाममात्र को लिहाजा जेल केजरीवाल को छोड़े या नहीं छोड़े लेकिन दिल्ली की जनता केजरीवाल को नहीं छोड़ने वाली | आखिर आधी से ज्यादा आबादी को हर महीने हजारों रूपये का फायदा इस महंगाई के दौर में जो हो रहा है | अशोक नगर निवासी अशोक चोपड़ा कहते हैं हम गली गली घूमकर लोगो को बता रहे हैं बिजली हाफ और पानी माफ़ करने वाले केजरीवाल को जेल में बंद किया हुआ है | लोग छूटते ही पूछते है हमारे बिजली और पानी के बिलों का अब क्या होगा | और देखते ही देखते यह चर्चा पूरी गली में बहस का विषय बन जाती है | कुछ इसी तरह बुजुर्ग महिला अंगूरी देवी कहती हैं मुझे तो ढाई हजार ही पेंशन मिलती है बिल कैसे भर पावुंगी फिर हम कहते हैं लोकसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी को वोट करना सब ठीक हो जाएगा | समझ गए ना आप किस तरह से केजरीवाल की सेना कर रही है जनता के बीच प्रचार और बना रही है सहानुभूति का माहौल तथा अपने नारे को जनता के बीच बुलंद कर रही है |
अशोक चोपड़ा कहते हैं अरविन्द केजरीवाल नें जो वादा चुनाव में किया था उसे पूरा करके दिखाया लिहाजा लोगो को उनपर भरोसा है | भले ही केजरीवाल जेल में है लेकिन उनके विचार और उनके जनता से किये पूरे वादे जनता के सामने हैं और हमारे कार्यकर्ता हारने वाले नहीं हैं | आप कार्यकर्ता लोगो के बीच अच्छे स्कूल ,मुफ्त बस यात्रा ,मुफ्त तीर्थ यात्रा ,मौहल्ला क्लीनिकों की बात भी लोगो को याद दिला रहे है | कुल मिलाकर भाजपा के लिए अरविन्द सेना से निपटना कोई आसान काम नहीं है और खासतौर से जब कांग्रेस की टीम भी उनके साथ है | आज बस इतना ही …