चुनाव आयोग ने जारी की खर्चों की लिस्ट, 40 लाख अधिकतम सीमा, हाथी – घोड़े भी कर सकते हैं बुक

0
64

चुनाव आयोग ने जारी की खर्चों की लिस्ट, 40 लाख अधिकतम सीमा
हाथी – घोड़े भी कर सकते हैं बुक

नई दिल्ली (रविन्द्र कुमार): दिल्ली चुनाव आयोग ने विधान सभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी खर्चों के हिसाब के लिए कुल 97 चीजों के रेट किए हैं अब प्रत्याशी 40 लाख तक के खर्चे से ऊपर सीधे तौर पर चुनाव आयोग की कार्यवाही झेल सकते हैं लिस्ट में हाथी के किराए से लेकर एक-एक कप चाय-कॉफी और समोसे का हिसाब देना होगा। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन अफसरों (डीईओ) ने यह फरमान जारी किया है।

प्रत्याशियों के लिए चाय, कॉफी, पानी के पाउच, पानी की बोतल, फूल-माला, ई-रिक्शा, बस और गाड़ियों के रेट लिस्ट जारी किए हैं। 100 एमएल की एक कप चाय 7 रुपये, एक कप कॉफी 12 रुपये, सोमसे 12 रुपये,गुलाब जामुन 12 रुपए, बिस्किट का छोटा पैकेट 10 रुपये ,टोपी 2 रुपए, एक फूल माला 20 रुपए, चुनाव आयोग यह सभी खर्चे प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अफसरों के अनुसार 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक प्रत्याशियों का चुनावी खर्च अधिकतम 28 लाख रुपये तय किया गया था। इस बार चुनावी खर्च में आयोग ने 12 लाख रुपये की बढ़ोतरी कर 40 लाख रुपये कर दी है। कुल 97 आइटम्स की रेट लिस्ट चुनाव आयोग ने जारी किया है और उसी आधार पर डिस्ट्रिक्ट वाइज रेट लिस्ट जारी की गई है। विधानसभा में चाय-समोसे के रेट 2024 लोकसभा चुनाव के आधार पर तैयार किया गया है। लंच-डिनर का 70-70 रुपये आयोग ने तय किया है। चुनाव आयोग की लिस्ट में प्रचार के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों और हाथियों तक के रेट तय हैं। प्रचार के लिए हाथी किराए पर लेने के लिए प्रत्याशी 6,150 जबकि घोड़े का किराया 3075 रुपये खर्च कर सकते हैं, ड्रोन से फोटो विडियो रिकॉर्ड करने का किराया 7000 रुपए,किंतु इनकी बुकिंग से पूर्व चुनाव आयोग्य से इसकी परमिशन अनिवार्य होगी,इसी तरह ढोल नगाड़े के लिए 500 रुपए तय किए गए है प्रत्याशी एक दिन में इससे ज्यादा खर्च नहीं कर सकता।ई-रिक्शा के लिए 757 रुपये का रेट तय किया गया है। 2000 लोगों की रैली के लिए उम्मीदवार 30,000 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते है। 250 लोगों के साथ बैठक करने का बजट 6,150 रुपये है। चुनाव आयोग ने सर्दी का ध्यान रखते हुए हीटर के लिए भी रेट तय किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here