Dragan X Review: प्रदीप रंगनाथन की ‘ड्रैगन’ ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर हो रही फिल्म की खूब तारीफ

0
4
Dragan X Review
Dragan X Review: प्रदीप रंगनाथन की ‘ड्रैगन’ ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर हो रही फिल्म की खूब तारीफ

Dragan X Review: प्रदीप रंगनाथन स्टारर तमिल फिल्म ‘ड्रैगन’ आज (21 फरवरी) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. इस मूवी में  लव टुडे स्टार को एक दिलचस्प नए अवतार में दिखाया गया है. फिल्म के मजेदार ट्रेलर ने रिलीज से पहले ही इसका बज क्रिएट कर दिया था. अब सिनेमाघरों मे दस्तक देने के बाद इस कॉमेडी-ड्रामा को दर्शको से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.चलिए जानते हैं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों की क्या राय है.

‘ड्रैगन’ की सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ
अश्वथ मारिमुथु द्वारा लिखी और निर्देशित की गई कॉमेडी-ड्रामा ‘ड्रैगन’ ने दर्शको का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “ टाइटल DRAGON प्रदीप के किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट है और इसके पीछे का कारण बहुत ही ऑर्गेनिक और मजेदार था.”

 

 

फर्स्ट हाफ बताया जा रहा बहुत अच्छा
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ फर्स्ट हाफ अच्छा है. ड्रैगन प्रदीप इस रोल में बहुत अच्छे हैं. कयादुलोहार और anupamahere लवली हैं. अच्छा कैमियो भी..तीन गाने चले. इंटरवल ट्विस्ट एक्सीलेंच हैं. रिटर्न ऑफ द ड्रैगन”

 

एक और ने फिल्म के फर्स्ट हाफ को अच्छा बताया है

 

एक ने लिखा लव टुडे के बाद इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन की परफॉर्मेंस अमेजिंग है.

 

 

 

ड्रैगन एक कॉमेडी ड्रामा है
ड्रैगन एक कॉमेडी ड्रामा है जो एक ऐसे युवक पर बेस्ड है जो ब्रेकअप के बाद लाइफ में कुछ बड़ा करने के लिए धोखाधड़ी करता है. हालांकि, फिर कहानी में अलग ही ट्विस्ट आ जाता है. इसमें लव टुडे फेम प्रदीप, अनुपमा परमेश्वरन और कयादु लोहार मुख्य भूमिका में हैं, लियोन जेम्स ने अश्वथ मारीमुथु द्वारा निर्देशित फिल्म का संगीत तैयार किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here