राष्ट्रपति से मिल अभिभूत हुए डॉ.बसंत गोयल

0
16
डॉ.बसंत गोयल
राष्ट्रपति से मिल अभिभूत हुए डॉ.बसंत गोयल

राष्ट्रपति से मिल अभिभूत हुए डॉ.बसंत गोयल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : 27 जनवरी को मेरा एक ऐसा सपना पूरा हुआ, जो आज भी वैसा ही लगता है जैसे वह पल थम गया हो। यह कहना है प्रमुख समाजसेवी डॉ.बसंत गोयल का | ब्स्न्र गोयल कहते हैं मुझे महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने महामहिम को गोधन से बनी एक पेंटिंग भेंट की, जिसे देखकर वह आश्चर्यचकित हो गईं। इसके साथ ही मैंने महामहिम को राम मंदिर का एक मॉडल भी भेंट किया, जिसे उन्होंने बड़े आदर से स्वीकार किया। इसके प्रतिफल स्वरूप, महामहिम ने मुझे एक कीमती शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुझे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति के विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया और राष्ट्रपति भवन में आयोजित ऐट होम पार्टी में शामिल होने का अवसर मिला, जिसमें 20 विशिष्ट व्यक्तियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़ जी, और विशेष मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भी शामिल थे। मैं दिल से महामहिम को इन सभी सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here