Do Patti Trailer: डबल रोल में ट्विन गेम खेलेंगी कृति सेनन, काजोल को करेंगी कंफ्यूज! रिलीज हुआ ‘दो पत्ती’ का ट्रेलर

0
31
Do Patti Trailer
Do Patti Trailer: डबल रोल में ट्विन गेम खेलेंगी कृति सेनन, काजोल को करेंगी कंफ्यूज! रिलीज हुआ 'दो पत्ती' का ट्रेलर

Do Patti Trailer Out: कृति सेनन और काजोल स्टारर फिल्म ‘दो पत्ती’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को पोस्टर सामने आने के बाद अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. फिल्म में कृति और काजोल के अलावा शहीर शेख लीड रोल में है. शहीर ने ‘दो पत्ती’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. ‘दो पत्ती’ में कृति सेनन डबल रोल में दिखाई देंगी.

ट्रेलर की शुरुआत काजोल और शहीर शेख से होती है जिसमें एक्ट्रेस एक्टर से सवाल-जवाब करते दिखाई देती हैं. फिर वे कहती हैं- ‘फंसना मेरी स्पेशैलिटी है जी, कभी पेट्रोलिंग में, कभी हिंदुस्तान के पीनल कोड को समझने में. रूल बुक फॉलो करते-करते आ गई हूं यहां फंसने.’

कैसा है ट्रेलर?
‘दो पत्ती’ में कृति सेनन डबल रोल में दिखाई देंगी. एक्ट्रेस दो जुड़वा बहनों के किरदार में नजर आ रही हैं. सौम्या जो ध्रुव नाम के लड़के से प्यार करती है, उसकी जुड़वा बहन उस लड़के को उससे छीनने की कोशिश करती है. यहीं से कहानी का आगाज होता है और ये लव ट्रायंगल एक क्राइम स्टोरी में बदल जाती है. जिसकी छानबीन का बेड़ा काजोल उठाती हैं.

प्रोड्यूसर के तौर पर कृति सेनन का डेब्यू
कृति सेनन स्टारर इस फिल्म को खुद एक्ट्रेस ने ही प्रोड्यूस किया है. ‘दो पत्ती’ से कृति ने एक प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया है. अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरा पहला, डबल रोल के साथ मेरी पहली. मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक. इस तितली की कहानी बहुत खास है.’

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘उतार-चढ़ाव, मोड़, कंपीटीशन, प्यार, चोट और एक अहम सबजेक्ट जिसके बारे में पूरी टीम मजबूती से महसूस करती है. आप सभी के फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकती. फिलहाल ट्रेलर कैसा लगा?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here