सिंधिया के गढ़ में बोले दिग्विजय, BJP महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने हिंदू-मुस्लिम को बांट रही
कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को पटखनी देने की तैयारी में लगी हुई है। ग्वालियर की बैठक इसी रणनीति का हिस्सा है। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने हिंदू-मुस्लिम को बांटने का षड्यंत्र कर रही है।
सिंधिया के गढ़ में बैठक से चुनावी रणनीति की शुरुआत की
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में बैठक से चुनावी रणनीति की शुरुआत की। यहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा की विचारधारा से है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का चेहरा देखकर सरकार झूठे मुकदमें दायर कर रही है। ऐसे मामलों के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी ऐसे लोगों के साथ खड़े होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।