जया प्रदा के साथ खुलेआम फ्लर्ट करते थे धर्मेंद्र, खुद एक्ट्रेस ने किया था खुलासा
एक्ट्रेस जया प्रदा सामने हो और सेट पर मौजूद लोग उनसे फ्लर्ट ना करें, ऐसा तो शायद ही मुमकिन है. जया प्रदा 70 के दशक की टॉप हसीनाओं में से एक हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा 70 के दशक की टॉप हसीनाओं में से एक हैं. उन्होंने साल 1979 में फिल्म ‘सरगम’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने जीतेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र तक के साथ काम किया. उस जमाने में जया प्रदा लोगों के दिलों पर राज किया करती थीं और एक्टर्स संग उनकी केमिस्ट्री के काफी पसंद किया जाता था.
खूबसूरत और जवान एक्ट्रेस सामने हो और सेट पर मौजूद लोग उनसे फ्लर्ट ना करें, ऐसा तो शायद ही मुमकिन है. ऐसे में जब एक बार जया प्रदा कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपल शर्मा शो’ में पहुंचीं तो उन्हों बताया कि कैसे धर्मेंद्र उनसे फ्लर्ट किया करते थे. हालांकि एक्ट्रेस उनके डरती भी थीं.
कैसे फ्लर्ट करते थे धर्मेंद्र?
कपिल शर्मा ने जया प्रदा से पूछा कि कौन-सा हीरो उनसे सबसे ज्यादा फ्लर्ट कौन करता था. इसपर एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र का नाम लिया. जया ने कहा- ‘धर्म जी को देखकर मुझे बहुत डर लगता था लेकिन उनके साथ काम करने में मजा आता था. बहुत अच्छे हैं. काफी कंफर्टेबल और फ्रेंडली नेचर के लिए कोशिश करते थे. गाने भी ठीक हो और एक फ्रीडम हो.’
इन फिल्मों में साथ नजर आए जया-धर्मेंद्र
जया ने आगे कहा, ‘लेकिन कभी-कभी उनका मन करे तो छोट-मोटे फ्लर्ट भी करते थे. बता दें कि जया प्रदा और धर्मेंद्र ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. वे गंगा तेरे देश में, इंसाफ कौन करेगा और न्यायदाता जैसी कई फिल्मों में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ चुके हैं.’
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कमाया नाम
बॉलीवुड से ज्यादा जया प्रदा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है और खूब शोहरत बटोरी हैं. उन्होंने तेलुगु, मलयालम, तमिल, मराठी, बंगाली और कन्नड़ फिल्में भी की हैं. एक्ट्रेस को 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ से भी नवाजा जा चुका है.
एक्टिंग छोड़ हुईं राजनीति में शामिल
जया प्रदा ने काफी पहले स्क्रीन से दूरी बना ली हैं. उन्होंने ऐसे समय में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा जब उनका करियर उंचाईयां छू रहा थी. एक्टिंग छोड़ जया ने राजनीति में कदम रखा और 1994 में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) में शामिल हो गईं. वह 2004 से 2014 तक उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद रहीं.