Deva Box Office Collection Day 1: ‘देवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया ‘स्काई फोर्स’ को पीछे, जानें शाहिद की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन

0
5
Deva Box Office Collection Day 1
Deva Box Office Collection Day 1: 'देवा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया 'स्काई फोर्स' को पीछे, जानें शाहिद की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन

Deva Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ आज 31 जनवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज हो चुकी है. साउथ की फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ से इंस्पायर्ड इस फिल्म को मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर रोशन एंड्र्यूज ने डायरेक्ट किया है.

सिनेमाहॉल में पहले से ही 24 जनवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स लगी हुई है. ऐसे में एक बिग बजट फिल्म के सामने शाहिद कपूर की फिल्म पहले दिन कितना कमा पाई, क्या शाहिद की देवा को अक्षय कुमार की फिल्म से कोई नुकसान हुआ है या फिर देवा की वजह से स्काई फोर्स को कोई नुकसान हुआ है? ये सब जानकारी आपको यहां नीचे मिलेगी.

देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को लेकर प्रेडिक्ट किया गया था कि फिल्म पहले दिन करीब 7 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. फिल्म की पहले दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.

सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 6:05 बजे तक 1.47 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

 

देवा vs स्काई फोर्स

स्काई फोर्स ने कल यानी गुरुवार को 5.64 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन जितना बेहतरी था वीकडेज में उतनी ही तेजी से कमी आई है. इसके अलावा, फिल्म ने आज अभी तक सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये ही कमाए हैं यानी आज की कमाई देवा से पीछे है. स्काई फोर्स की वजह से देवा पर कितना असर पड़ेगा ये तो फाइनल डेटा आने के बाद पता चलेगा, लेकिन देवा की वजह से स्काई फोर्स के कलेक्शन में असर पड़ता दिख रहा है.

देवा का बजट, स्टारकास्ट और डायरेक्शन

फिल्म मुंबई पुलिस में ऑफिसर देवा की कहानी है जिसे शाहिद कपूर ने निभाया है. फिल्म को रोशन एंड्र्यूज ने डायरेक्ट किया है. इन दोनों की एक्टिंग-डायरेक्शन की तारीफें भी हो रही हैं. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म में गिरीश कुलकर्णी और प्रवेश राणा के अलावा पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्मीबीट के मुताबिक, ये करीब 50 करोड़ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here