डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के सामने दिल्ली की चुनौती; कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

0
51

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के सामने दिल्ली की चुनौती; कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

आज से वीमेंस प्रीमियर लीग का आगाज हो रहा है. इस सीजन की शुरूआत मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच से होगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहला सीजन अपने नाम किया था. बहरहाल, मुंबई इंडियंस अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी.

कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?

वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो सिनेमा पर देख पाएंगे. जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग होगी. जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए फैंस को सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा, यानी फ्री में देख सकेंगे. साथ ही स्पोर्ट्स18 पर लाइव ब्रॉडकास्ट देखा जा सकता है.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें…

बताते चलें कि डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करती नजर आएंगी. मुंबई इंडियंस की टीम में हरमनप्रीत कौर के अलावा यास्तिका भाटिया, नेट सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, इसी वॉन्ग और शबनीम इस्माइल जैसी दिग्गज होंगी. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शेफाली वर्मा, मेग लेनिंग, जेमिमा रॉड्रिग्स और एलिस कैप्सी जैसी बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

मुंबई इंडियंस की टीम-

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, शबनिम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, अमनदीप कौर, सैका इशाक, क्लो ट्रायोन, हुमैरा काज़ी, इस्सी वोंग, प्रियंका बाला, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन और फातिमा जाफ़र.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम-

शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, पूनम यादव, तितास साधु, मिन्नू मणि, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, अरुंधति रेड्डी , अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल और स्नेहा दीप्ति.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here