उपायुक्त अंशुल सिरोही के साथ दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग की बैठक सम्पन्न
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : सफाई कर्मचारियों की विभिन्न जवलनतशील समस्यायों को लेकर आज पटपड़गंज स्थित शाहदरा (दक्षिणी)क्षेत्र में दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत के साथ क्षेत्रीय उपायुक्त अंशुल सिरोही समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में उपस्थित आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया चूंकि गत 3 जनवरी को दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र से सम्बंधित हियरिंग प्रस्तावित थी जो किसी कारणवश नही हो सकी , इसी संदर्भ में उपायुक्त अंशुल सिरोही ने आयोग के चेयरमैन को आमंत्रित किया , उन्ही के बुलावे पर आज इस मीटिंग का आयोजन हो रहा है।
बैठक में पहले हियरिंग वाले मुद्दों पर चर्चा की गई तत्पश्चात शाहदरा साउथ ज़ोन से सम्बंधित मसलो पर चर्चा की गई जिनमें प्रमुख रूप नियमित होने वाले कर्मचारी, करूणामूलक आधार पर नियुक्ति,, रिकॉर्ड रुम से फाइलों में हो रही देरी, कुछ बचे हुए कर्मचारियों के वेतन में हो रही देरी, रिटायर होने वाले कर्मचारियों के लाभांशो इत्यादि को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में ट्रेड यूनियन लीडर्स एवं सेंकडो सफाई कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।