दिल्ली मेटल एक्सचेंज नें किया होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन : प्रकाश खंडेलवाल

0
6
प्रकाश खंडेलवाल
दिल्ली मेटल एक्सचेंज नें किया होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन : प्रकाश खंडेलवाल

दिल्ली मेटल एक्सचेंज नें किया होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन : प्रकाश खंडेलवाल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली मेटल एक्सचेंज द्वारा आयोजित होली मंगल मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया | इस आयोजन में इस नवगठित संस्थान के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ संस्था के दिल्ली व दिल्ली एनसीआर के सभी क्षेत्रों से आए हुए व्यापारिक बंधु, व्यवसायी, उद्योगपति, मैन्युफैक्चरर, इंपोर्टर, एक्सपोर्टर, सप्लायर, आदि सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि के रूप में चांदनी चौक क्षेत्र से लोकसभा सांसद प्रवीन खंडेलवाल सम्मिलित हुए विशिष्ट के रूप में डिप्टी डायरेक्टर डीजीएफटी दीपक खंडेलवाल सम्मिलित हुए। दोनों ने समस्त दिल्ली व दिल्ली एनसीआर से आए हुए मेटल व्यवसाय से जुड़े सभी सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए इस संगठन को उच्च स्तर पर ले जाने हेतु प्रेरणा जागृत करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।

दिल्ली मेटल एक्सचेंज अध्यक्ष प्रकाश खंडेलवाल के नेतृत्व में उनकी संगठित टीम में, सचिव सतीश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष निर्मल खंडेलवाल, उदित मित्तल और उपाध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, रविकांत खंडेलवाल, विपिन गोयल, संजय खंडेलवाल, विपिन जैन , सहसचिव राकेश बंसल, मीडिया प्रभारी अजय खंडेलवाल व विनीत जैन एवं संस्था के सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा संस्था के चेयरमैन पवन दुआ एवं संरक्षक ओम प्रकाश महेश्वरी, सुधीर अग्रवाल, रमेश चावला, दिनेश मित्तल, जय भगवान गोयल, नवीन, सुशील कुमार (शीले), नानूराम गोयल, अनिल गोयल, नरेंद्र जिंदल, राजकुमार माहेश्वरी, के सानिध्य में एक उत्तम समारोह आयोजित किया गया।

मंच का संचालन रविकांत खंडेलवाल एवं अजय खंडेलवाल द्वारा किया गया। सभी संरक्षकों एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया और मुख्य अतिथि प्रवीन खंडेलवाल एवं विशिष्ट अतिथि दीपक खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में संगठन को एक
उत्तम मार्गदर्शन प्रस्तुत किया।

दिल्ली मेटल एक्सचेंज के अध्यक्ष प्रकाश खंडेलवाल ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए इस संगठन की कार्यप्रणाली एवं भविष्य की योजनाओं को
प्रस्तुत किया और सभी उपस्थित व्यापारिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here