जहरीली दिल्ली के लिये दिल्ली की सरकार है जिम्मेदार : दर्शन सिंह
गलतियों से भी सबक नहीं लेती आप सरकार
नई दिल्ली ,राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी नहीं आई है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के विषय पर बात करते हुए भाजपा नवीन शाहदरा जिले के पूर्व उपाध्यक्ष दर्शन सिंह ने कहा की राजधानी दिल्ली में पिछले 10 वर्ष विकास के नहीं बल्कि विनाश के गए हैं क्योंकि पिछले 10 वर्षों में जिस राजनीतिक पार्टी ने दिल्ली की सत्ता पर राज किया है वह राजनीतिक पार्टी जनता के हित के लिए राजनीति में नहीं आई थी बल्कि वह पार्टी घोटाले करने के लिए और अपने मंत्रियों की जेबों को भरने के लिए दिल्ली की सत्ता पर आई थी और उस पार्टी का नाम है आम आदमी पार्टी। दर्शन सिंह ने कहा कि 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता की बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया बल्कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता परेशान रही, पीड़ित रही लेकिन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता की परेशानियों को हल करने के लिए कोई भी उचित कदम नहीं लिए।
दर्शन सिंह ने कहा कि लोग पीने के पानी के लिए तरसते रहे लेकिन उन्हें पीने का पानी नहीं मिला, प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई लेकिन उनको प्रदूषण में राहत नहीं मिली, लोग सड़कों पर गड्ढों से परेशान रहे लेकिन उनको अच्छी सड़कें नहीं मिली, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्ष कुशासन के रहे हैं। दर्शन सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने कभी भी अपनी गलती को स्वीकार नहीं करा बल्कि हमेशा अपनी गलतियों के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराया, कभी दूसरे राज्य की सरकार को तो कभी केंद्र सरकार को। दर्शन सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने कभी भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए दिल्ली की जनता के लिए कार्य नहीं किए बल्कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ यही प्रयास किया कि किस तरीके से वह अपने मंत्रियों की जेबों को भर सके, आम आदमी पार्टी ने सिर्फ यह प्रयास किया कि किस तरीके से वह दिल्ली की जनता को फ्री के नाम पर मूर्ख बना सके।