Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश करते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी न सिर्फ़ कांग्रेस की घोषित गारंटियों से घबरा रही हैं बल्कि उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवारों से हार का डर भी सता रहा है.
कांग्रेस की लिस्ट से डरे केजरीवाल-देवेंद्र यादव
यादव ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही अरविंद केजरीवाल ने अपने उम्मीदवार बदलने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने नरेला और हरिनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बदल दिए हैं, जो यह साबित करता है कि उन्हें कांग्रेस से हार का डर सता रहा है. यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों के सामने आम आदमी पार्टी आखिर कितने प्रत्याशी बदलेगी?
‘केजरीवाल को छोड़नी होगी दिल्ली की सत्ता’
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब आम आदमी पार्टी की सरकार को ही बदलने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल सहित उनके मंत्रियों, विधायक और नेताओं का जनता सीधा विरोध कर रही है और केजरीवाल समझ चुके हैं कि अब उन्हें दिल्ली की सत्ता छोड़कर जाना ही पड़ेगा. यह उनके 11 वर्षों के कुशासन और भ्रष्टाचार का ही परिणाम है कि जनता उन पर विश्वास नहीं करना चाहती.
‘कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाएगी जनता’
उन्होंने कहा कि हार के डर से केजरीवाल ने अपनी सूची में 15 से अधिक विधायकों के टिकट काट दिए और अपने सबसे निकट साथी मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से बदलकर जंगपुरा से उतारकर अपनी हार का डर पहले ही जाहिर कर चुके हैं.
यादव ने कहा कि, केजरीवाल ने कई सीटों पर विधायकों की टिकट काटकर उनके बेटों या परिवार के सदस्यों को टिकट देकर अपनी संभावित हार को उजागर दिया है. कांग्रेस पार्टी, अरविंद केजरीवाल के हार के इस डर को सार्थक करके दिखाएगी, क्योंकि जनता ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को हराने का मन बना लिया है और जनता कांग्रेस को मौका देकर फिर से सत्ता में लाएगी.