Delhi Election 2025: कांग्रेस नेता लोकेश बंसल समर्थकों के साथ AAP में शामिल, किया बड़ा दावा

0
8
Delhi Election 2025
Delhi Election 2025: कांग्रेस नेता लोकेश बंसल समर्थकों के साथ AAP में शामिल, किया बड़ा दावा

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मंगलवार को दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक लोकेश बंसल, यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व निर्वाचित अध्यक्ष किशन पाल और जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार आप में शामिल होने का ऐलान किया.

दिल्ली की AAP सरकार की स्कॉलरशिप की मदद से लंदन से लॉ की डिग्री लेकर आए सुशांत सिंह ने भी अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आप मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल ने सभी को पटका और टोपी पहना उनका स्वागत किया.

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव लोकेश बसंल अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. लोकेश बसंल नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के सर्वेसर्वा रहे हैं. इनके आम आदमी पार्टी में आने से नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस खत्म हो गई है.

‘कांग्रेस AAP को हराने के लिए लड़ रही चुनाव’ 

उन्होंने कहा कि लोकेश बसंल ने 22 साल कांग्रेस में थे. लोकेश 2 से 3 दिन पहले मेरे पास आए. इन्होंने मुझे बताया कि वह एक युवा होने के नाते कांग्रेस में यह सोच कर गया था कि देश के लिए कुछ करेंगे, लेकिन अब कांग्रेस बीजेपी की गोंद में जाकर बैठ गई है. दिल्ली में कांग्रेस सीट जीतने की लड़ाई के बजाय बीजेपी के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने के लिए लड़ाई लड़ रही है.

वहीं, लोकेश बसंल के मुताबिक, “आम आदमी पार्टी अकेली पार्टी है जो देश के लिए काम कर रही है. इसलिए वह 22 साल के बाद कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया. मैं अरविंद केजरीवाल से अपनी पहली मुलाकात में काफी प्रभावित हो गया. अरविंद केजरीवाल अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो देश, समाज, गरीब और वंचितों के लिए सोचते हैं, वरना कोई नहीं सोचता है.”

उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल हमेशा लोगों के बीच में रहते हैं. उनकी समस्याओं को सुनते हैं. बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ नंबर की लड़ाई लड़ रहे हैं. दोनों लड़ाई में कहीं नहीं हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ही सरकार रहेगी और आने वाले वक्त में केंद्र में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here