Delhi Crime: ईस्ट दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मंडावली थाना ने पकड़ा ऑटो-लिफ्टर गिरोह, 10 चोरी की बाइक बरामद

0
19

Delhi Crime: ईस्ट दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मंडावली थाना ने पकड़ा ऑटो-लिफ्टर गिरोह, 10 चोरी की बाइक बरामद

पूर्वी जिला पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर कड़ी चोट करते हुए मंडावली थाना क्षेत्र से एक अंतर्राज्यीय ऑटो-लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। आरोपियों के पास से लॉक तोड़ने के औजार भी जब्त किए गए। यह कार्रवाई ईस्ट जिला पुलिस के वाहन चोरी विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई।

एसआई अमन, हेड कॉन्स्टेबल विक्रांत, कॉन्स्टेबल दीपक और कॉन्स्टेबल प्रदीप की टीम ने इंस्पेक्टर अनीश शर्मा के नेतृत्व और एसीपी मयूर विहार रोहिताश कुमार के पर्यवेक्षण में जांच शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तकनीकी निगरानी की और मानवीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए संदिग्धों तक पहुँच बनाई।

15 सितंबर की शाम लगभग 4 बजे, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज रोड, खेल गांव के पास पुलिस ने जाल बिछाकर बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोका। मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान की पुष्टि हुई। बाइक की जांच में यह चोरी की निकली और ज़िपनेट रिकॉर्ड से इसकी पुष्टि हुई। पिलियन राइडर के पास से लॉक तोड़ने के उपकरण भी जब्त किए गए।

पुलिस ने बताया कि गिरोह की यह गिरफ्तारी वाहन चोरी और ऑटो-लिफ्टिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों का कहना है कि अभी और जांच जारी है और गिरोह के अन्य सहयोगियों की पहचान कर गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here