महाराष्ट्र: पालघर में फ्लैट में मिली महिला की सड़ी-गली लाश
महाराष्ट्र के पालघर जिले में नालासोपारा के विजय नगर इलाके में एक फ्लैट के अंदर एक महिला का सड़ा-गला शव मिला है।
पालघर की तुलिंज पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान मेघा शाह (40) के रूप में हुई है, जिसकी शादी हार्दिक शाह नाम के व्यक्ति से हुई थी.
सूचना के बाद पालघर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची
- पड़ोस में रहने वाले लोगों ने अपार्टमेंट से तेज गड़गड़ाहट का अनुभव होने पर पुलिस को फोन किया।सूचना के बाद पालघर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।दरवाजा बंद था, जिसके चलते पुलिस को घर का दरवाजा तोड़ना पड़ा। पुलिस ने देखा कि महिला जमीन पर पड़ी थी और उसके गले पर निशान था।पड़ोसियों के मुताबिक महिला कुछ दिन पहले किराए के मकान में रहने आई थी।
गौरतलब है कि उनके पति हार्दिक भी दो दिन से लापता हैं और उनका फोन भी नहीं लग रहा है. पुलिस अब मृतक महिला के पति की तलाश कर रही है।