मोहित बंसल चेरीटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया डी.सी.पी.मीणा नें

0
61
मोहित बंसल चेरीटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया डी.सी.पी.मीणा नें
मोहित बंसल चेरीटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया डी.सी.पी.मीणा नें

मोहित बंसल चेरीटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया डी.सी.पी.मीणा नें

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : शाहदरा  जिले के तहत मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त रोहित मीना नें स्व.मोहित  बंसल
के नाम पर शुरू किये गए  चेरीटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया | इस अवसर पर अति.पुलिस आयुक्त एस,सत्यम सुन्दरम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे | इस मौके पर झिलमिल वार्ड से निगम पार्षद पंकज लूथरा तथा राम नगर वार्ड से निगम पार्षद शिवानी पांचाल भी मौजूद रही | स्व.मोहित बंसल के पिता समाजसेवी राकेश बंसल नें बताया उनके पुत्र मोहित बंसल का अल्पायु में निधन हो गया था उनकी स्मृति में यह चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू किया गया है |

इस सेंटर के माध्यम से जरुरतमन्द लोग मामूली खर्च पर सभी तरह के रक्त की जांच,एक्स रे ,फिजियोथेरेपी,डेंटिस्ट ,होम्योपैथी तथा अल्ट्रासाउंड सहित कई जांचें चेरीटेबल रेट पर हुआ करेगी | उन्होंने बताया यह संस्थान बिना किसी घाटे  लाभ के चलेगा | उनका उद्देश्य केवल जरुरतमन्द लोगो को सुविधा देना है | इस मौके पर डॉ.अनिल गुप्ता,नरेंद्र छाबडा,विनीत जैन अतुल अग्रवाल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य  लोग मौजूद थे | डॉ.अनिल गुप्ता नें राकेश बंसल के इस प्रयास की सराहना की और कहा निश्चित रूप से इस प्रयास से जरुरतमन्द लोगो को लाभ मिलेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here