
Crazxy Box Office Collection Day 7: तुम्बाड़ जैसी धांसू फिल्म देने वाले सोहम शाह दोबारा सिनेमाहॉल में 28 फरवरी को क्रेजी लेकर आए तो फिल्म देखकर निकले हर रिव्यूवर और दर्शक के मुंह से सिर्फ पॉजिटिव सुनने को मिला. इसके बावजूद फिल्म की शुरुआत बेहद धीमी रही और फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन हो चुके हैं और फिल्म की हर रोज की कमाई पर नजर डालें तो ये बेहद कम होती दिख रही है. लेकिन फिल्म को लेकर ट्रेंड फॉलो करें तो पता चलता है कि असल में ये फिल्म कछुए की चाल चलते हुए रेस में अपनी जगह और ज्यादा मजबूत करती जा रही है. फिल्म की कमाई से जुड़े आज का शुरुआती डेटा और पिछले दो दिनों का डेटा तो यही तस्वीर दिखाता है.
क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मेकर्स के बताए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.10 करोड़, दूसरे दिन 1.55 करोड़, तीसरे दिन 1.60 करोड़ रुपये बटोरे. चौथे दिन फिल्म की कमाई में कमी आई और ये सिर्फ 75 लाख रुपये कमा पाई. पांचवें दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 72 लाख पर आकर टिक गई.
हालांकि, छठवें दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और ये फिर से 76 लाख रुपये कमाकर 6 दिनों में टोटल 6.48 करोड़ रुपये बटोर चुकी है. आज यानी सातवें दिन 6:15 बजे तक 25 लाख रुपये कमा चुकी है और एक हफ्ते में अब तक फिल्म की टोटल कमाई 6.73 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं इनमें बदलाव हो सकता है.
क्रेजी को मिलता दिख रहा पॉजिटिव रिस्पान्स
क्रेजी को पॉजिटिव रिस्पान्स मिलता दिख रहा है. मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से इसलिए दो और खुशखबरियां दे दी हैं. दरअसल फिल्म को मार्को की तरह बेहद कम स्क्रीन में रिलीज किया गया था. लेकिन जब एक्शन फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ा तो फिल्म के शो में भी बढ़ोतरी की गई. बढ़े हुए शो शुक्रवार से देखने को मिलेंगे.
ऐसा ही कदम अब क्रेजी के मेकर्स ने उठाया है और उन्होंने इसके शो बढ़ा दिए हैं. इसके अलावा, दूसरी खुशखबरी ये है कि मेकर्स ने फिल्म के क्लाइमैक्स में थोड़े से बदलाव करने के साथ फिल्म को और भी सरप्राइजिंग कर दिया है. मेकर्स के इन फैसलों से फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है.
क्रेजी के बारे में
क्रेजी को करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. विक्की कौशल की छावा के सामने भी फिल्म की कमाई में होता इजाफा देखकर लग रहा है कि फिल्म अपने बजट के आसपास जल्द ही पहुंच सकती है. फिल्म में सिर्फ सोहम शाह ही हैं जो वन मैन आर्मी की तरह दिखे हैं. डायरेक्शन की कमान गिरीश कोहली ने संभाली है.