कच्चे नालों की साफ़ सफाई शुरू करायी कृष्णा नगर में पार्षद संदीप कपूर नें

0
65
कच्चे नालों की साफ़ सफाई शुरू करायी कृष्णा नगर में पार्षद संदीप कपूर नें
कच्चे नालों की साफ़ सफाई शुरू करायी कृष्णा नगर में पार्षद संदीप कपूर नें

कच्चे नालों की साफ़ सफाई शुरू करायी कृष्णा नगर में पार्षद संदीप कपूर नें

नई दिल्ली ( शिवा कौशिक ) : बारिश के मौसम को देखते हुए कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर ने शुरू करवाई वार्ड के अंतर्गत आने वाले कच्चे नाले की साफ सफाई। बातचीत के दौरान संदीप कपूर ने बताया की मेरे वार्ड के अंतर्गत आने वाले गीता कॉलोनी का यह एक कच्चा नाला है जो गीता कॉलोनी सहित महिला कॉलोनी को भी कवर करता है। संदीप कपूर ने आगे बताया की बरसात आने से पहले बड़ी क्रेन के माध्यम से इस कच्चे नाले की साफ सफाई करवाई जा रही है ताकि कच्चे नाले में पानी का स्तर डेढ़ फुट तक नीचे चला जाए।

संदीप कपूर ने आगे बताया की साफ सफाई के कार्य के तहत नाले में सेन गाद निकाली जाएगी और फिर इस गाद को यहां से नरेला के पास स्थित सिंगोला भेजा जाएगा। संदीप कपूर ने आगे कहा की मुझे बरसात आने से पहले पहले इस कच्चे नाले की साफ सफाई करवानी थी ताकि बारिश के समय कृष्णा नगर वार्ड में जलभराव की समस्या सामने न आए क्योंकि यह मुख्य नाला है जो बरसात के समय बारिश के पानी को आगे शाहदरा ड्रेन संख्या 1 तक ले कर जाता है।

संदीप कपूर ने आगे बताया की इस कच्चे नाले की साफ सफाई मैनुअली नहीं होती, मशीनों के माध्यम से ही होती है और इस कच्चे नाले की साफ सफाई का कार्य 15 दिन में पूरा हो जाएगा। संदीप कपूर ने आगे कहा की मैं वार्ड में होने वाले साफ, सफाई व स्वच्छता के कार्यों के प्रति हमेशा ही सचेत रहता हूं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here