पार्षद मनीषा पूनिया ने किया गोपाल राय के कार्यालय पर प्रदर्शन
* विकास कार्य शुरू नहीं हुए तो करूंगी अनशन
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : सुभाष मोहल्ला वार्ड से भाजपा निगम पार्षद मनीषा पूनिया ने दिल्ली सरकार में मंत्री और बाबरपुर विधानसभा से विधायक गोपाल राय के खिलाफ क्षेत्र वासियों और कार्यकर्ताओं के साथ बाबरपुर बस टर्मिनल से लेकर विधायक के ऑफिस तक प्रदर्शन किया | प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष योगेश पाराशर संदीप चौधरी रमेश सोलंकी राजेश यादव अरुण त्यागी राजेश यादव दर्शन राहुल पंडित प्रशांत गोस्वामी अन्य कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे | प्रदर्शन का मुख्य कारण मनीष पूनिया ने बताया कि उनके वार्ड में नगर निगम के गली निर्माण के टेंडर कई महीने पूर्व होने के बाद भी आज तक वह कार्य नहीं हो रहे |
जब हम अधिकारियों से बात करते हैं तो वह कहते हैं की विधायक जी उद्घाटन करेंगे उसके बाद कार्य होगा मैंने अधिकारी को बताया कि मंत्री जी कई बार वार्ड में आकर जा चुके हैं मगर वह नहीं चाहते कि यह गलियां बने | और इस विषय को मेरे द्वारा जॉन मीटिंग में भी उठाया गया डीसी साहब और एक्शन सूरजभान ने विश्वास दिलाया कि उद्घाटन ना होने के कारण जनता परेशान नहीं होगी, मगर इस बात को भी डेढ़ महीना हो गया है काम शुरू नहीं हुआ |
इसके अतिरिक्त रबर फैक्ट्री रोड के टेंडर को भी 4 महीने हो गए हैं जिसमें ठेकेदार को 3 महीने में कार्य पूरा करके देना था मगर अभी काम शुरू नहीं हुआ ऐसी अन्य गालियां भी वार्ड में है जिन गलियों में मंत्री जी कार्य शुरू नहीं होने दे रहे आज समस्त क्षेत्र वासियों के साथ मैंने मंत्री जी के कार्यालय का घेराव किया
और यह प्रण लिया कि जिन कार्यों के टेंडर हो गए हैं अगर वह अगले हफ्ते तक शुरू नहीं होते तो अपने कार्यकर्ताओं के साथ एमसीडी में आम आदमी सरकार और मंत्री गोपाल राय के खिलाफ अनशन पर बैठूंगी और जब तक कार्य शुरू नहीं होता यह आंदोलन जारी रहेगा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आशीष पुनिया ने बताया की सुभाष मोहल्ला वार्ड में गोपाल राय अपने प्रत्याशी रेखा त्यागी की हार से बौखलाए हुए हैं और एमसीडी में सरकार आने के बाद निगम पार्षद के कार्यों में बाधा डाल रहे हैं क्योंकि वह दिल्ली सरकार के बड़े मंत्री हैं और एमसीडी में भी उनकी सरकार है तो ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं मैं यह पूछना चाहता हूं की विधायक जनता के काम करवाने के लिए बनते हैं या रुकवाने के लिए |