कांग्रेस देश को जाति -पाति के भंवर में उलझाना चाहती है : विनीत जैन
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस देश में जातीय जनगणना के नाम पर नया विवाद खड़ा करना चाहती है और मुल्क को जाति-पाति के भवंर में उलझाना चाहती है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के वरिष्ठ नेता विनीत जैन का | विनीत जैन कहते हैं कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी नेताओं को मुल्क में अमन चैन पसंद नहीं है सब कुछ सामान्य चलने के बावजूद जातीय जनगणना का मुद्दा उठा देश में एक नई बहस शुरू कर दी है ,जो ठीक नहीं है |
विनीत जैन कहते हैं हमारा मुल्क वैसे ही कई समुदायों में बंटा है ऐसे में जातीय आधार को मुद्दा बनाना उचित नहीं है | विनीत जैन कहते हैं बिहार सरकार द्वारा जातियों के आंकड़े जारी करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से देश को जाति-पाति में बांटकर बिहार में अपनी गिरती हुई सांख को बचाने की चाल चली है। एक ओर विपक्ष के नेता खुलेआम सनातन पर खुलेआम भद्दी टिप्पणीयां कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर विपक्षी नेता जाति-पाति के आधार हिन्दू समाज की एकजुट बढ़ती हुई ताकत से घबराकर यह ओच्छा कृत्य कर रहे हैं, जहां एक ओर आज पूरा विश्व हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा को नमन कर रहा है। भारत पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करने जा रहा है मगर नीतीश कुमार जैसे लोग जो खुद मात्र ढाई प्रतिशत कुर्मी जाति से आते हैं और 13 करोड़ बाकी जाति वाले बिहार पर शासन कर रहे हैं।
विनीत जैन ने कहा कि पूरे देश में आज हिन्दू संगठन, साधू-संत-महात्मा देश को जाति से ऊपर उठकर एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास के लिए साथ चलने की प्रेरणा दे रहे हैं। इसलिए आज देश जाति-पाति से ऊपर उठकर विकास की ओर तेज गति से आगे बढ़ रहा है।