गोकुलपुर में कांग्रेस की बैठक आयोजित : आदेश भारद्वाज
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : गोकलपुर विधानसभा में आज कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण मीटिंग रखी गई 30 अक्टूबर को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में एक विशाल सभा (जवाब दो ,हिसाब दो , चेतना रैली )मुस्तफाबाद विधानसभा में की जाएगी जिस को सफल बनाने के लिए गंगा विहार के ब्लॉक अध्यक्ष राम विलास शर्मा व एस पी सिंह ने एक मीटिंग रखी थी जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज ने की इस मौक़े पर गोपालपुर विधानसभा ब्लॉक अध्यक्ष रामबिलास शर्मा अली हसन ने ने पूर्व चेयरमैन ईश्वर बागड़ी कांग्रेस निगम के उम्मीदवार प्रदीप भैया मुनेश कुमार नरेश पाल डालचंद डॉ अकरम वीरपाल कोहली शिव कुमार सुमित मालिक महाराज सिंह वीरपाल शेष कमरूद्दीन पुरुषोत्तम शिव चरण भागवत मनोज शर्मा व सैकड़ों साथी उपस्थित रहे
डॉक्टर सिंह नें कहा कि आज महँगाई बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार से लोग परेशान हैं और जब सरकार से कोई सवाल करता है तो किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिलता और तब विपक्ष के लोगों से सवाल किए जाते हैं इसी संदर्भ में आदेश भारद्वाज जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज लोग परेशान हैं दुखी है और इसलिए क्योंकि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण लोगों के जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है की जय करण चौधरी लोक सभा इंचार्ज ने कहा कि सरकार ग़रीब कमज़ोर पिछड़ों नौजवानों की चिंता छोड़ के देश के 2 तीन उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है आज देश के अंदर लगभग नोजवानों ने रोज़गार ढूँढना बंद कर दिया है आज महँगाई गैस का सिलेंडर और डीज़ल और पेट्रोल दालों सब्ज़ियों और रोज़मर्रा की चीज़ें इतनी महँगी हो गई है घर का बजट बिगड़ गया है लेकिन सरकार चिंतित नहीं हैं इन सब चीज़ों का सरकार को जवाब देना होगा इसी लिए अरविंदर सिंह लवली ने करावल नगर ज़िले के अंदर आने वाली ३० अक्टूबर को एक विशाल चेतना सभा का आयोजन करने जा रहे हैं सभी साथी इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे और ग़रीब और कमजोरों की आवाजों को उठाएंगे और कमज़ोर व सोती सरकार को जगाएँगे