‘पुष्पा 2’ पर हरियाणा में शिकायत दर्ज, विवादों में फंसी अल्लू अर्जुन की फिल्म, हिंदू भावनाएं आहत करने का आरोप

0
18
पुष्पा 2
'पुष्पा 2' पर हरियाणा में शिकायत दर्ज, विवादों में फंसी अल्लू अर्जुन की फिल्म, हिंदू भावनाएं आहत करने का आरोप

Pushpa 2 The Rule Controversy: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज से पहले विवादों में फंस गई है. फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. हरियाणा में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के एक सीन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर हरियाणा के हिसार में काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है. दरअसल, हिसार के एक गांव में फिल्म के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. ये शिकायत हिसार के कुलदीप कुमार ने दर्ज करवाई है. फिल्म पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता कुलदीप का कहना है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर के किरदार में दिखाया गया है. इसमें मां काली की तस्वीर भी नजर आई है. उनके मुताबिक ये सीन धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रहा है. शिकायतकर्ता ने फिल्म से मां काली और अल्लू अर्जुन के अर्धनारीश्वर वाले सीन को हटाने की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे फिल्म को हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे.

Pushpa: The Rule - Part 2 (2024) - IMDb

‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्लाइमैक्स सीन अटका
पुलिस की तरफ से फिलहाल ‘पुष्पा 2: द रूल’ के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि वो इस मामले में सीनियर अधिकारियों से पहले बात करेंगे. बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर कुछ फैंस को खास इंप्रेस नहीं कर पाया था. वहीं फिल्म की रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं और अब तक इसका क्लाइमैक्स सीन शूट नहीं हो पाया है. ऐसे में फिल्म पर एक और मुश्किल आ गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here