पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, यूपी में कैबिनेट विस्तार पर मंथन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 9 मार्च को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। महाकुंभ के समापन के बाद यह उनकी पहली औपचारिक बैठक थी, जिसमें राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में संभावित कैबिनेट विस्तार, संगठनात्मक बदलाव और प्रदेश में विभिन्न नियुक्तियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
कैबिनेट विस्तार पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार में खाली पड़े छह मंत्री पदों को भरने पर मंथन हुआ। उत्तर प्रदेश बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, विभिन्न आयोगों में नेताओं को समायोजित करने को लेकर भी चर्चा हुई।
बीजेपी अध्यक्ष से भी हुई थी बैठक
इससे पहले, सीएम योगी ने 8 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की थी। उस बैठक में भी कैबिनेट विस्तार, संगठनात्मक बदलाव और यूपी में आगामी नियुक्तियों पर चर्चा हुई थी। यूपी बीजेपी में जल्द ही सांगठनिक बदलाव की संभावना है, जिसमें नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर मंथन जारी है।
नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश जारी
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, बीएल वर्मा, धर्मपाल सिंह और स्वतंत्र देव सिंह के नामों पर चर्चा हो रही है। बीते फरवरी में बीजेपी नेता विनोद तावड़े लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिलाध्यक्षों की संभावित सूची पर विचार किया था। माना जा रहा है कि पहले जिलाध्यक्षों की सूची जारी होगी, इसके बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
संगठनात्मक बदलाव जल्द
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने हाल ही में कहा था कि पार्टी में सांगठनिक बदलाव जल्द किए जाएंगे और इस पर मंथन अंतिम चरण में है। वहीं, संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को होली तक के लिए रोक दिया गया है, जिससे उनके भक्त अब कुछ दिनों तक दर्शन नहीं कर पाएंगे। यह फैसला सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।