केरल में चियान विक्रम की Thangalaan का प्रमोशनल इवेंट कैंसिल, मेकर्स को इस वजह से लेना पड़ा फैसला

0
41

 

Thangalaan Promotions In Kerala Cancelled Here Know Reason | केरल में चियान  विक्रम की Thangalaan का प्रमोशनल इवेंट कैंसिल, मेकर्स को इस वजह से लेना  पड़ा फैसला

केरल में चियान विक्रम की Thangalaan का प्रमोशनल इवेंट कैंसिल, मेकर्स को इस वजह से लेना पड़ा फैसला

चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ का केरल में प्रमोशन किया जाना था, लेकिन इस इवेंट को रद्द कर दिया गया है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है.

केरल में चियान विक्रम के बहुत सारे फैंस हैं और इसलिए यहां अभिनेता की आगामी फिल्म ‘तंगलान’ की रिलीज का इंतजार हो रहा है. 15 अगस्त तो आने में सिर्फ 3 दिन का वक्त बचा है और इसी दिन फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.

अब ‘तंगलान’ की टीम अलग-अलग राज्यों में जोरदार तरीके से प्रमोशन कर रही है. चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के बाद ‘तंगलान’ की टीम ने केरल में प्रमोशन की योजना बनाई थी, लेकिन इसे अब कैंसिल कर दिया गया है. आइये जानते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है.

क्यों कैंसिल हुआ केरल का इवेंट

चियान विक्रम की थंगालान का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस अब केरल में इसका प्रमोशनल इवेंट नहीं देख पाएंगे. दरअसल वायनाड में भूस्खलन के कारण अब प्रमोशनल इवेंट को रद्द कर दिया गया है.

बता दें कि वायनाड में 30 जुलाई को भूस्खलन को हुआ था और यह आपदा केरल के इतिहास की सबसे खतरनाक आपदाओं में से एक है, जिसमें कम से कम 431 लोग मारे गए थे, 378 से अधिक घायल हुए और 130 से अधिक लोग लापता बताए गए थे.

वायनाड भूस्खलन पीड़ितों की होगी मदद

बता दें कि थंगालान की टीम ने राज्य में ऐसे शोक के समय फिल्म का प्रचार करना ठीक नहीं लगा, इसीलिए इसे कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा केरल में इस फिल्म के प्रमोशन में जितनी लागत लगनी थी, उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया जाएगा.

केरल में फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर गोकुलम मूवीज ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इससे पहले चियान विक्रम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपए का योगदान दिया था और कई लोगों की दुखद मौत पर दुख जताया था.

कैसी है ‘तंगलान’ की कहानी

‘तंगलान’ का निर्देशन पा रंजीत ने किया है और इसमें चियान विक्रम ब्रिटिश शासन के दौरान एक आदिवासी सरदार की भूमिका निभा रहे हैं. मालविका मोहनन ने फिल्म में आरती नामक एक भयंकर जादुई देवी की भूमिका निभाई है और कई स्टंट, एक्शन सीक्वेंस किए हैं.

फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश ने तैयार किया है. ब्रिटिश शासन के दौरान सोने की खदानों के दौरान कोलार गोल्ड फील्ड्स में रहने वाले लोगों के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. बता दें कि यहा फिल्म तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here