कुलियों का चार्ज बढ़ा ,राहुल गांधी की मेहनत रंग लाई : संजय गौड़
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आखिरकार राहुल गाँधी की मेहनत लाई रंग सात साल बाद रेलवे कुलियों का चार्ज 40 पर्सेन्ट बढ़ा दिया गया | यह कहना है बाबरपुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष अधिवक्ता संजय गौड़ का | संजय गौड़ कहते हैं पिछले दिनों राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे पहुंचे थे जहां उन्होंने कुलियों के साथ बहुत समय गुजारा उनकी समस्या सुनी और साथ ही खुद कुली बने कुली वाले कपड़े पहन कर सामान उठाया | राहुल गांधी नें उनका चार्ज बढ़ाने की मांग की थी |
उसके बाद सरकार हरकत में आई और -स्टेशन पर कुलियों के चार्ज में 40 पर्सेन्ट का इजाफा किया गया | अब 40 किलो तक वजन के लिए अब तक 100 रूपए मिलते थे पर अब इसके 140 रूपए मिलेंगे आदेश के अनुसार ग्रुप-ए स्टेशन 40 किलो वजन के लिए 100 की जगह 140 देने होंगे वहीं ग्रुप-बी स्टेशन पर 70 की जगह 100 देने होंगे हाथ ठेला 2 क्विंटल तक 170 की जगह अब 230 रूपए और हाथ ठेला दो क्विंटल से ज्यादा के लिए 250 की जगह 340 रुपए कर दिया गया है बीमार मरीज के लिए व्हील चेयर की सुविधा के लिए ग्रुप ए स्टेशन पर 130 से 180, ग्रुप बी स्टेशन पर 100 की जगह 140 रुपए देने होंगे वहीं बीमार मरीज को स्ट्रेचर के लिए ग्रुप ए स्टेशन पर 200 की जगह 270 और ग्रुप बी स्टेशन के लिए 120 की जगह 160 रूपए देने होंगे 26 सितंबर को ही नई दर लागू कर दी गई है | संजय गौड़ नें इसे राहुल गांधी के संघर्ष का परिणाम बताते हुए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है