Champions Trophy Tour: ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, PoK कैसिंल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी

0
14
Champions Trophy Tour
Champions Trophy Tour: ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, PoK कैसिंल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी

Champions Trophy Tour India: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ट्रॉफी टूर जारी कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आपत्ति के बाद चैपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नहीं जाएगी. आईसीसी ने पीओके का प्लान पाकिस्तान से कैंसिल करवा दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी का टूर 16 नवंबर से इस्लामाबाद से शुरू होगा. वहीं इसका आखिरी शेड्यूल भारत के लिए ही रखा गया है. इसके बाद ट्रॉफी फिर से पाकिस्तान चली जाएगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी को पीओके में भी ले जाना चाहता था. लेकिन बीसीसीआई की आपत्ति के बाद उसके मंसूबों पर पानी फिर गया. अब आईसीसी ने ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल जारी किया है. इसका आगाज 16 नवंबर से होगा और यह 26 जनवरी तक चलेगा. ट्रॉफी 26 जनवरी के मौके पर भारत में ही रहेगी. भारत के लिए 26 जनवरी का दिन काफी अहम होता है. यह इस दिन गणतंत्र दिवस होता है.

भारत में कब पहुंचेगी चैंपियंस ट्रॉफी –

चैंपियंस ट्रॉफी का टूर भारत के लिए भी फिक्स हुआ है. यह भारत में 15 जनवरी को आएगी और यह 26 जनवरी तक रहेगी. आईसीसी ने इसका पूरा शेड्यूल जारी किया है. चैंपियंस ट्रॉफी का टूर पाकिस्तान में 16 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा. ट्रॉफी इस्लामाबाद के बाद एबटाबाद, मुर्री, नथिया गली और कराची में जाएगी. इसके बाद यह 26 से 28 नवंबर तक अफगानिस्तान में रहेगी.

बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत इन देशों में भी होगा चैंपियंस ट्रॉफी टूर –

अफगानिस्तान के बाद चैंपियंस ट्रॉफी बांग्लादेश जाएगी. यह 10 से 13 दिसंबर तक रहेगी. इसके बाद 15 से 22 दिसंबर के लिए दक्षिण अफ्रीका का शेड्यूल रखा गया है. ट्रॉफी 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में रहेगी. इसके बाद 6 से 11 जनवरी तक न्यूजीलैंड में रहेगी. ट्रॉफी इंग्लैंड में 12 से 14 जनवरी तक रहेगी. इसके बाद भारत पहुंचेगी.

ट्रॉफी टूर का पूरा शेड्यूल :

  • 16 नवंबर – इस्लामाबाद, पाकिस्तान
  • 17 नवंबर – तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान
  • 18 नवंबर – एबटाबाद, पाकिस्तान
  • 19 नवंबर- मुर्री, पाकिस्तान
  • 20 नवंबर- नथिया गली, पाकिस्तान
  • 22 – 25 नवंबर – कराची, पाकिस्तान
  • 26 – 28 नवंबर – अफगानिस्तान
  • 10 – 13 दिसंबर – बांग्लादेश
  • 15 – 22 दिसंबर – दक्षिण अफ्रीका
  • 25 दिसंबर – 5 जनवरी – ऑस्ट्रेलिया
  • 6 – 11 जनवरी – न्यूजीलैंड
  • 12 – 14 जनवरी – इंग्लैंड
  • 15 – 26 जनवरी – भारत
  • 27 जनवरी – टूर्नामेंट स्टार्टिंग प्लेस – पाकिस्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here