उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल इस चुनाव में पूरा जोर लगा रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं। अब बीजेपी और योगी की यूपी में जीत के लिए यूके में रह रहे भारतीयों ने भी एक नई पहल की शुरुआत की है। यूके में रह रहे भारतीय प्रवासियों ने योगी आदित्यनाथ के समर्थन के लिए यूके में कार रैली का आयोजन किया था। कार रैली का आयोजन उत्तर प्रदेश की जनता को एक मैसेज देने के लिए किया गया था कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए मतदान करें। आयोजकों का मानना है कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बहुत विकास किया है।
योगी जी ने इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को काफी प्रभावित किया
यूके में रह रहे भारतीय मतदान तो नहीं कर सकते, लेकिन इस एक पहल से वह योगी और मोदी का समर्थन जरूर कर रहे हैं। आयोजकों ने आगे कहा, हम लोग उत्तर प्रदेश में रह रहे परिवार को सीधा मैसेज देना चाहते थे कि यूपी के विकास के लिए योगी जी का मुख्यमंत्री बनना बहुत जरूरी है। नई कानून-व्यवस्था स्थापित करके योगी जी ने क्राइम को पूरी तरह रोक दिया है। योगी जी ने इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को काफी प्रभावित किया है। इससे रोजगार के भी कई अवसर उत्पन्न हुए हैं और इसका सीधा असर उत्तर प्रदेश के आम नागरिकों पर भी पड़ा है।