लगन चढ़ाकर दिल्ली लौट रहे लोगों की कार लोडर से टकराई, 2 की मौत

0
173

मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में आज सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। माइलस्टोन 116 के नजदीक सुबह करीबन तीन बजे आगरा की तरफ से नोएडा जा रहे मिनी लोडर वाहन से कार से जा टकराई। इस ददर्नाक हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग अपने रिश्तेदार की बेटी का लगन टीका लेकर शनिवार को कानपुर गए थे। बताया जा रहा है की वहां से वापस लौटते समय महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 116 के समीप सब्जी से भरे लोडर वाहन से कार टकरा गई। बताया गया है कि जिस वक्त हादसा हुआ,उस समय घना कोहरा छाया हुआ था।लोडर वाहन से टक्कर से होते ही चीख-पुकार मच गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले लोगों ने हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर यमुना एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मी और थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों कार से निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में चंद्रपाल निवासी गरिमा गार्डन गाजियाबाद, राजेश निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली की मौत हो गई है। कार सवार यशपाल, सन्नी, आकाश उर्फ आशु, सुभाष, कैलाश, सुशील घायल हुए हैं। मिनी लोडर का चालक और परिचालक भी घायल है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वाले चंद्रपाल और राजेश साढू भाई थे। बताया जा रहा है की दोनों अपने साले दिल्ली निवासी सुशील की बेटी की शादी का टीका लेकर कानपुर गए थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन मथुरा पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। थाना निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here