Bhopal Road Accident: भोपाल के बैरागढ़ में कार पेड़ से टकराई, तीन दोस्तों की मौके पर मौत, पुलिस-एम्बुलेंस पहुंचने में देरी से लोगों में गुस्सा
भोपाल के बैरागढ़ इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान प्रीत आहूजा, विशाल डाबी और पंकज सिसोदिया के रूप में हुई है। घायल राहुल कंडारे को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया, खासकर पुलिस और एम्बुलेंस की मौके पर देर से पहुंचने की वजह से लोगों में भारी नाराजगी देखी गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब चारों युवक सीहोर के दरबार होटल में खाना खाने गए थे और वापस लौट रहे थे। कार प्रीत आहूजा चला रहा था, विशाल उसके बगल वाली सीट पर था, जबकि राहुल कंडारे और कमलेश आहूजा पीछे बैठे थे। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना वाली कार एक पोलर व्हाइट रंग की हुंडई वेन्यू है, जो प्रीत के भाई कमलेश आहूजा के नाम पर रजिस्टर्ड है। बताया गया कि प्रीत ने बिना घरवालों को बताए बड़ी भाई की गाड़ी लेकर निकला था।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद सूचना देने के बावजूद पुलिस और एम्बुलेंस करीब एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची, जिससे बचाव कार्य प्रभावित हुआ और स्थानीय लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।
तीनों मृतक दोस्त थे, जिनमें विशाल और प्रीत 12वीं तक पढ़े थे, जबकि पंकज ने आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वे बचपन के स्कूल फ्रेंड थे और उनके अचानक हुई इस दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रयासरत है। शुरुआती जांच से पता चला है कि तेज रफ्तार के कारण चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हुई। स्थानीय प्रशासन से भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने की अपील की गई है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं कम हों और लोगों की जान बचाई जा सके।