BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराया गया RDX और IED बनाने का सामान बरामद किया
सीमा सुरक्षा बल ने 2 पैकेट में करीब 4 किलोग्राम RDX (विस्फोटक), पिस्तौल और बम बनाने का सामान बरामद किया जिसे पाकिस्तान के जरिये आए ड्रोन से पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा पर भारतीय क्षेत्र में गिराया गया था। BSF के प्रवक्ता ने कहा कि गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन इलाके में देर रात करीब एक बजे ‘पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र की तरफ उड़कर आ रही एक संदिग्ध वस्तु की आवाज’ सुनी गई, जिसके बाद सैनिकों ने ड्रोन पर गोलीबारी की। BSF के प्रवक्ता ने बताया, ‘ग्राम घग्गर और सिंघोके के क्षेत्र में तलाशी के दौरान BSF ने गेंहू के खेत से पीले रंग के 2 पैकेट बरामद किए
एक दूसरे से करीब 20 मीटर की दूरी पर पड़े थे और गिली मिट्टी में धंस गए थे
जो एक दूसरे से करीब 20 मीटर की दूरी पर पड़े थे और गिली मिट्टी में धंस गए थे।’ प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में लगा कि पैकेट में मादक पदार्थ है, लेकिन जब उन्हें खोला गया तो उनमें से करीब 4.7 किलोग्राम RDX, चीन निर्मित पिस्तौल, 2 मैगजीन जिनमें 22 गोलिया थीं, 3 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, टाइमर उपकरण, विस्फोट करने में इस्तेमाल तार, छर्रे, बैटरी, इस्पात का कनस्तर, नायलॉन के धागे, प्लास्टिक की पाइप, पैकिंग का सामान और एक लाख रुपये नकद मिले।’
Two packets wrapped in yellow tape containing 1 pistol, 2 magazines, 2 IEDs and Rs 1 lakh were recovered by BSF troops of Gurdaspur Sector in a search operation after a buzzing sound of a flying object moving across IB was observed early morning today: BSF Punjab Frontier pic.twitter.com/k3ONHOMeJJ
— ANI (@ANI) February 9, 2022
इसी तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल पिछले साल दिसंबर में लुधियाना की अदालत में हुए धमाके में किया गया
अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामान का इस्तेमाल आरडीएक्स विस्फोटक युक्त इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IEDs) या बम बनाने में होना था, इसी तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल पिछले साल दिसंबर में लुधियाना की अदालत में हुए धमाके में किया गया था. उन्होंने बताया कि इसी तरह का एक बम पिछले महीने दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में भी मिला था. अधिकारी ने कहा कि यह खेप बाड़ से लगभग 2.7 किलोमीटर अंदर भारतीय इलाके में एक खेत में मिली थी. उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि ड्रोन पाकिस्तान की ओर चला गया