पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप फिल्म और जबरदस्त निगेटिविटी से गुजर रहे बॉलीवुड को वाकई किसी ब्रह्मास्त्र की जरूरत है, जो इस डूबती हुई इंडस्ट्री को एक उम्मीद की किरण दिखा सके। शायद यही वजह भी है कि पूरी इंडस्ट्री की नजर फिल्म ब्रह्मास्त्र पर टिकी है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के खून, पसीने, वक्त की निचोड़ है ब्रह्मास्त्र. फिल्म को बनाने में लगभग 10 साल से लगे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म की सक्सेस व फ्लॉप कहीं न कहीं एक दिशा तय जरूर करने वाली है। अब यह ब्रह्मास्त्र वाकई निशाने पर लगी है या फिर चूक गई है। ब्रह्मास्त्र को मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल थियटेर्स में भी काफी अच्छा रिएक्शन मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती रुझान से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने 36.50 करोड़ से लेकर 38.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। आधिकारिक आंकड़े शनिवार को आएंगे। ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग डे कलेक्शन में संजू, टाइगर जिंदा है और धूम 3 को पीछे छोड़ दिया। पैनेडेमिक के बाद दिवाली 2021 में रिलीज हुई सूर्यवंशी ने पहले दिन 37 करोड़ कमाए थे। वहीं इस साल की बात करें तो भूल भुलैया 2 अभी तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म थी जिसने पहले दिन 14.11 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह ब्रह्मास्त्र, भूल भुलैया 2 से कहीं आगे निकल गई है। ब्रह्मास्त्र की ओपनिंग जितनी धमाकेदार रही है अनुमान है यह 3 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। देखना होगा ब्रह्मास्त्र सोमवार को कितना कलेक्शन कर पाती है। फिल्म अगर वीकडेज में भी मजबूती से टिकी रही तो आगे का हफ्ता फिल्म के लिए अच्छा रहेगा। ब्रह्मास्त्र के बाद जो बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में आएगी वो विक्रम वेधा है। यह 30 सितंबर को रिलीज होगी।