कांग्रेस का बूथ प्रबंधन बनाया जाएगा मजबूत : जुबेर अहमद
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : नई दिल्ली।बाबरपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के द्वारा चौहान बांगर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद ने की, जबकि स्टेज का संचालन डेलीगेट सैयद नासिर जावेद ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर पूर्व लोकसभा प्रभारी जितेंद्र बघेल ने शिरकत की।बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई और भविष्य की योजनाओं पर भी बात को गई।बाबरपुर ज़िला दिल्ली कांग्रेस का सबसे सक्रिय जिला है।कांग्रेस की सब से ज्यादा सदस्यता भी इसी जिले के लोगों ने ली है।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऐलान पर अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी में लाने के लिए मंडल बनाने की तैयारी चल रही है, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।मंडल के बारे में बात करते हुए ज़िला अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों की राय के आधार पर मंडल का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमने पिछले दो चुनाव जनता की सहमति से जीते हैं और हमारी टीम भविष्य में होने वाले सभी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा कि मंडल के गठन से लोगों को कांग्रेस से जोड़ने में मदद मिलेगी।इस मौके पर चौधरी मतीन अहमद ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है और ये कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत में लगे हुए हैं।हमारी विधानसभा क्षेत्र में बदलाव का श्रेय भी कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने कहा कि हम 30 वर्षों से अधिक समय से सीलमपुर की जनता की सेवा कर रहे हैं, पिछले कुछ वर्षों से लोग बदलाव चाहते थे, लेकिन अब वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम हारकर घर पर नहीं बैठे, हम आज भी कार्यालय में हमेशा की तरह लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं। लोग मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीति से परेशान हैं और अब बदलाव चाहते हैं। इसलिए हर व्यक्ति इस बात को अच्छी तरह समझ रहा है कि आने वाला समय अब कांग्रेस का है।
मतीन अहमद ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि दिल्ली कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से दिल्ली में काम कर रहा है, जिसका परिणाम आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लोगों के लिए विकास कार्य किए हैं। उन्होने ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों के पास नौकरियां थीं, लोग आसानी से अपने दैनिक खर्चों को पूरा कर रहे थे लेकिन आज जो सरकार सत्ता में है वह अपनी जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।बाबरपुर ज़िला संयोजक राजकुमार इंदौरिया ने कहा कि मैंने अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है,
लेकिन जो जोश और उत्साह बाबरपुर जिले के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में है, वह पूरी दिल्ली कांग्रेस में देखने को नहीं मिलता है। बैठक में मौजुद लोगों में पूर्व विधायक वीर सिंह धिगान , दिल्ली कांग्रेस के डेलिगेट अश्वनी भारद्वाज,वेद प्रकाश बेदी ,प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुनील कुमार,जावेद बरकी रियासत साहिल,रियाज उद्दीन राजू,संजय गौड़,चौधरी अजीत सिंह,ललित चौहान,चौधरी नत्थू सिंह,राजीव कौशिक,नफीस खान मोहम्मद शाहनवाज,मुकेश पांचाल,हाजी गुफरान,चौधरी देव आनंद,शादाब हसन,इश्तियाक शेख़,शहजाद खान,अनिल शर्मा, जमील मालिक,जय करन चौधरी,वेद प्रकाश बेदी,चौधरी हंसराम खालिद खान,आशीष शर्मा आशा रानी,नेहा बेगराज महावीर ,हाजी मकसूद जमाल जर्रार अहमद ,फिरोज अंसारी बिट्टू पंडित, जवाहर सिंह कुशवाह अनिल शील, ठाकुर महेन्द्र सिंह,के नाम उल्लेखनीय हैं