सर्वे रिपोर्ट में पास होने पर ही प्रत्याशी बनाएगी भाजपा
* हर सीट पर होगा पांच -पांच लोगो का सर्वे
* रेवड़ी की काट के लिए गज्जक लाएगी भाजपा
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,अभी नहीं तो कभी, नहीं यह सोचकर उतरने जा रही है भारतीय जनता पार्टी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावी जंग में | भाजपा हर सूरत में इस बार अपना 26 साल का सियासी वनवास खत्म करने के मकसद से जमीनी स्तर पर तैयारी कर रही है | भाजपा के लिए यह काम इतना आसान तो नहीं है लेकिन जिस अमले और जुमले के साथ भाजपा तैयारी कर रही है यह काम ज्यादा मुश्किल भी नहीं लगता | अमले और जुमले समझ गए ना आप ,अमले मतलब पूरी ताकत के साथ और जुमले मतलब शाम दाम दंड भेद | रेवड़ियों की तर्ज पर गज्जक बाटने की घोषणा भाजपा की तरफ से होने वाली है |
सांसद रामबीर सिंह बिधूड़ी पहले ही कह चुके है अरविन्द केजरीवाल की रेवड़ियाँ भाजपा भी बांटती रहेगी यानी जिन सुविधाओं का भय दिखा केजरीवाल लोगो को भ्रमित कर वोट बटोरने के जुगाड़ भिड़ा रहे हैं भाजपा भी उससे पीछे नहीं रहने वाली | भाजपा रेवड़ी के साथ-साथ गज्जक भी बाटने की घोषणा कर दे तो इसमें भी कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए | भाजपा के रणनीतिकार यह अच्छे से समझ चुके हैं बिना रेवड़ी की काट के नैया पार लगनी मुश्किल है लिहाजा भाजपा भी रेवड़ी की काट के लिए गज्जक लाने की तैयारी कर सकती है | कांग्रेस और आप यदि अलग-अलग चुनाव लड़ती हैं तो यह भी भाजपा के लिए किसी गज्जक से कम नहीं रहने वाली | यह तो रही गज्जक और रेवड़ी की बात, भाजपा जमीनी स्तर पर निश्चित रूप से आप पार्टी से मजबूत है इसमें कोई दिस दैट है नहीं ,भाजपा बूथ लेवल से भी आगे पन्ना और पन्ने में भी पांच-पांच लोगो तक पहुंची हुई है |
भाजपा अब जमीनी प्रत्याशियों की तलाश में है इतना हम बताना चाहते है भाजपा जनता को भले ही गज्जक और रेवड़ी थमा दे लेकिन इस बार भाजपा की टिकिट के रूप में किसी को भी रेवड़ी नहीं मिलने वाली ,यानी रेवड़ी उसे ही मिलेगी जो उसका हकदार होगा | भाजपा नें इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है महाराष्ट्र मसला निपटते ही दिल्ली का नम्बर लगना तय है | भाजपा नें हर सीट से पांच-पांच दावेदारों की सूची बना ली है ,ये नाम सांसदों जिला अध्यक्षों ,विस्तारकों के साथ-साथ अन्य कई माध्यमों से लिए गए है | इनका मिलान किया जा चुका है और हर सीट से मिलान कर पांच-पांच नाम के सर्वे कराए जायेगें जो मात्र दस दिन के भीतर पूरे हो जायेगें जिसके पूरे होते ही भाजपा की पहली सूची भी जारी कर दी जायेगी | अब समझ ही गए होंगे आप कितनी बारीकी से चल रहा है भाजपा में वर्करो को रेवड़ी बांटने का काम | आज बस इतना ही …