केजरीवाल को जेल भेजने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा भाजपा को : मोहिनी जीनवाल
-शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को देश के सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के प्रत्येक नेता एवं कार्यकर्ता में खुशी की लहर है | ऐसा कहना है सुंदर नगरी वार्ड की निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल का। मोहिनी जीनवाल ने कहा की सत्य की जीत हुई। मोहिनी जीनवाल ने आगे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की नरेंद्र मोदी शासित भाजपा की केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल करके आम आदमी पार्टी के ईमानदार नेताओं को अंदर तो कर सकती है लेकिन कोर्ट में आम आदमी पार्टी के खिलाफ सबूत दिखाने के नाम पर ईडी के पास कुछ नहीं है। मोहिनी जीनवाल ने आगे कहा की जिस तरह से संजय सिंह को कोर्ट से जमानत मिली है, मुझे पूर्ण विश्वास है की ठीक इसी तरह बहुत जल्द आम आदमी पार्टी के अन्य नेता अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया भी जेल से बाहर होंगे।
मोहिनी जीनवाल ने आगे कहा की मुझे गर्व है की मैं आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दल से जुड़ी हुई हूं जिसके नेता झूठ और अन्याय से लड़ने के लिए जेल जाने को तो तैयार है लेकिन झूठ और अन्याय के आगे झुकने को तैयार नहीं है। मोहिनी जीनवाल ने आगे कहा की ईडी के द्वारा की गई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इस बात का सबूत है की नरेंद्र मोदी और भाजपा अरविंद केजरीवाल से डर गए है तभी तो ईडी का इस्तेमाल करके नरेंद्र मोदी शासित भाजपा की केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया ताकि वह भाजपा के कुकर्मों को देश की जनता के सामने न रख दे और जेल में जाने से अरविंद केजरीवाल की साफ व ईमानदार छवि जनता के आगे खराब हो लेकिन शायद नरेंद्र मोदी और भाजपा इस बात को नहीं जानते की सच का दामन थामने वालों की छवि कभी खराब नही होती। मोहिनी जीनवाल ने आगे कहा की दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने का खामियाजा भाजपा को अपनी हार से चुकाना होगा।