BJP ने जारी किया एक और स्टिंग ऑपरेशन तो सिसोदिया ने किया पलटवार, कहा- मुझे गिरफ्तार करें

0
157

दिल्ली में शराब नीति को लेकर हो रही राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब बीजेपी ने एक और स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है और आम आदमी पार्टी पर शराब घोटाले का आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है। उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है। अब इस पूरे मामले पर मनीष सिसोदिया ने सीबीआई को चुनौती दी है कि यदि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप सही हैं तो उन्हें चार दिन के अंदर गिरफ्तार करके दिखाए। और यदि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गलत साबित हुए हैं तो सीबीआई माफी मांगे। मनीष सिसोदिया ने स्टिंग ऑपरेशन वीडियो जारी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा, ”ये जो कथित स्टिंग है, उसे बीजेपी अभी सीबीआई को दे। चार के दिन के अंदर इसकी जांच करके सीबीआई मुझे गिरफ्तार कर ले। सीबीआई इसकी गहनता औऱ तेजी से जांच करे। यदि यह स्टिंग सच्चा है तो चार दिन के अंदर, आज गुरुवार है, सोमवार तक मुझे गिरफ्तार कर ले। नहीं तो आप मान लेना यह भाजपा और पीएम मोदी के दफ्तर से रची गई साजिश है। आजकल पीएम ऑफिस में सरकारें गिराने की साजिश ही रची जा रही है। सीबीआई इसकी जांच करे और पूरे इंटेलिजेंस लगाकर जांच करे। पूरी जांच करके अरेस्ट करें नहीं तो मानो कि स्टिंग झूठा है और प्रधानमंत्री दफ्तर की साजिश है। माफी मांगें कि स्टिंग झूठा है, गलत साजिश की।” सिसोदिया ने कहा, ”इन्होंने मेरे यहां सीबीआई की रेड कराई, कुछ नहीं मिला। फिर लॉकर में गए वहां भी केवल बच्चे का झुनझुना मिला। इन्होंने सारी जांच करा ली। सीबीआई के बाद ईडी की जांच करा ली, इसमें भी कुछ नहीं मिला तो स्टिंग लेकर आए हैं, कि देखो जी यह आदमी कह रहा है, इनको दिए होंगे, इनको दिए होंगे।” सिसोदिया ने कहा कि भाजपा आजकल सीबीआई की एक्सटेंडेड ब्रान्च है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here