BJP Second Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 उम्मीदवारों के नाम के साथ दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया गया है. वहीं, राज करण खत्री को नरेला से, सूर्य प्रकाश खत्री के तिमार पुर से, गजेंद्र दराल को मुंडका से तो बजरंग शुक्ला को किराड़ी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इसके अलावा, करम सिंह कर्मा सुल्तानपुर माजरा से, करनैल सिंह शकूर बस्ती सीट से, तिलक राम गुप्ता त्रिनगर सीट से, मनोज कुमार जिंदल सदर बाजार से और सतीश जैन चांदनी चौक विधानसभा सीट से मैदान में हैं.