एटा जिले के अलीगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। सभागार में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार को पहुंचा था लेकिन वह नहीं पहुंचे थे। सभागार में सीओ राजकुमार सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार जन समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान भाजपा विधायक तहसील सभागार में पहुंच गए। विधायक को देखकर तहसीलदार ने सत्यपाल सिंह को बैठने को कहा।
विधायक के तीखे तेवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
तहसीलदार ने कहा, आईए बैठिए विधायक जी, इतना सुनते ही विधायक आग बबूला हो गए और सभागार में बैठे अधिकारियों पर बरसने लगे। विधायक सत्यपाल सिंह बोले, सबसे पहले ये बताइए इस परिसर में सीट और हमारी नेम प्लेट कैसे नहीं लगी। क्या ऊपर से कोई आदेश है कि समाधान दिवस में विधायक नहीं आएंगे। जब एएसपी और एडीएम नहीं आए हैं तो उनकी नेमप्लेट और सीट कैसे लग गई। विधायक के तीखे तेवर का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।