Delhi News: बीजेपी में सीएम के चेहरे के चयन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी की अहम बैठक करने वाली है, जिसमें दो पर्यवेक्षकों का चुनाव होगा. ये सांसद या फिर कोई वरिष्ठ नेता हो सकते हैं.
पर्यवेक्षक की भूमिका यह होती है कि वह सीएम का चेहरा चुनने के लिए विधायकों से बात करते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि बीजेपी एक सीएम और छह मंत्री का चुनाव करेगी. इनमें डिप्टी सीएम भी शामिल हैं. हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा सीएम के चेहरे पर हो रही है.
रेस से बाहर प्रवेश वर्मा?
द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली सीट से विधायक प्रवेश वर्मा को सीएम की रेस से बाहर हो सकते हैं. अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद उन्हें इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा था. हालांकि उन्हें रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र सचदेवा और सतीष उपाध्याय से कड़ी टक्कर मिल रही है.
क्यों फीकी पड़ी दावेदारी?
रेखा गुप्ता मेयर रह चुकी हैं इसलिए उनके नाम की चर्चा है. वह पहली बार की विधायक हैं. ऐसे में बीजेपी एक महिला को दिल्ली के सीएम पद के लिए चुन सकती है. दरअसल, यह चर्चा तब शुरू हुई है जब मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी गैर-चर्चित चेहरे को सीएम बनाया था. ऐसे में प्रवेश वर्मा की दावेदारी फीकी नजर आ रही है. सीएम चेहरे के चुनाव में इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि एलजी के साथ मिलकर कौन काम कर सकता है और विकास कार्यों को तेज कर सकता है.
बीजेपी ने दिल्ली की 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने सिर्फ चुनाव ही नहीं जीता बल्कि आप के कई बड़े नेताओं को भी हरा दिया है जिसमें अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं.