मालवा निमाड़ की तीन आदिवासी सीटों के लिए BJP-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, ये दिग्गज करेंगे प्रचार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत के बावजूद आदिवासी बाहुल्य इलाकों में लीड बढ़ाने की चुनौती है. बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है.
मध्य प्रदेश का मालवा निमाड़ सियासत के केंद्र में हमेशा रहा है. सियासी दलों के लिए नफा नुकसान मालवा निमाड़ तय करता है. मालवा निमाड़ की तीन लोकसभा सीटें बेहद अहम मानी जा रही हैं. आदिवासी बाहुल्य तीनों सीटों में खरगोन, धार और रतलाम शामिल हैं. मतदान के लिए अभी 8 दिन बचे हुए हैं. खरगोन, धार और रतलाम लोकसभा सीटों पर 13 मई को वोटिंग से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में दमखम लगा दिया है.
बीजेपी और कांग्रेस का पिछले चुनाव में प्रदर्शन को जान लेते हैं. इंदौर उज्जैन संभाग की सीटों पर अगले चरण में चुनाव होंगे. बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज 4 दिन में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे. 6 से 10 मई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत के बावजूद आदिवासी बाहुल्य इलाकों में लीड बढ़ाने की चुनौती है.
आदिवासी बाहुल्य तीन सीटें बेहद अहम
मालवांचल से बीजेपी ने 2023 में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी ने 20 सीटें ज्यादा हासिल की. 66 सीट वाले मालवांचल क्षेत्र में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत का परचम लहराया. 2018 के विधानसभा चुनाव में आदिवासी समुदाय के लिए आरक्षित 22 में से बीजेपी को 5 सीटें मिली. जबकी 2023 में बीजेपी ने चार सीटों की बढ़त के साथ इस अंचल से 9 सीटें हासिल की. लेकिन फिर भी बीजेपी कांग्रेस से पीछे रही. कांग्रेस को 12 सीट और भारत आदिवासी पार्टी को एक सीट मिली.
बीजेपी और कांग्रेस ने लगाया पूरा जोर
यानी पूरे प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बीजेपी का प्रदर्शन कमजोर रहा. वहीं लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां आदिवासी समुदाय के लिए तीन सीट रतलाम धार और खरगोन आरक्षित हैं. पिछले चुनाव के नतीजों से जाहिर है कि यहां बीजेपी को बहुत कुछ खास सफलता नहीं मिली. इन तीन लोकसभा सीटों में 24 विधानसभा आती है. नतीजे की बात करें तो बीजेपी ने 24 में से सिर्फ 10 सीटें जीती जबकि प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी से तीन ज्यादा सीट हांसिल की.
खबर के खास बिंदु ये रहे आपके सामने
मालवांचल में 6 से 10 मई के बीच कई दिग्गज करेंगे सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की सभा
मालवांचल से 2023 में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी ने 20 सीटें ज्यादा हासिल की
66 सीट वाले मालवांचल क्षेत्र में बीजेपी ने 47 सीटें जीती
आदिवासी समुदाय के लिए आरक्षित 22 सीटों में से बीजेपी को 5 मिली
2023 में बीजेपी को चार सीटों की बढ़त के साथ इस अंचल में 9 सीटें मिलीं
मालवांचल की तीन लोकसभा सीटों में 24 विधानसभा
24 में से सिर्फ 10 सीटें बीजेपी जीती
प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी से तीन ज्यादा सीट हांसिल की