बिहार में 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत

0
55

बिहार में 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत

बिहार के नौ जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है। नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी तरह से सतर्कता बरतें तथा खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें। मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात के कारण हुई मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से नालन्दा में दो, वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here