
CM Nitish Kumar: बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. बीजेपी के सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. ये सभी बीजेपी कोटे से मंत्री बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्य मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को बधाई दी है.
नीतीश कैबिनेट में अब 36 मंत्री
इससे पहले नीतीश कैबिनेट में कुल 29 मंत्री हैं. विस्तार के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 36 हो गई है. चुनाव है इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा. बीजेपी कोटे से 3-4 और जेडीयू कोटे से 2-3 नए मंत्री कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. इस तरह कुल 6 से 7 नए चेहरे कैबिनेट में दिखेंगे.
चुनाव के मद्देनजर साधा गया जतीय समीकरण
अभी बिहार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास तीन-तीन विभाग हैं. संतोष कुमार सुमन की बात की जाए तो उनके पास भी तीन विभाग है. मंगल पांडेय, नीतीश मिश्रा, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, सम्राट चौधरी, नितिन नवीन और प्रेम कुमार के पास 2-2 विभाग है. बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव है तो माना जा रहा है कि इस नजरिए से भी कैबिनेट के विस्तार में पूरा ख्याल रखा जाएगा.