Bhool Bhulaiyaa 3 box Office Collection Day 4: ‘भूल भुलैया 3’ तीन दिन रही पीछे, चौथे दिन छुड़ाए बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ के छक्के, जानें कलेक्शन

0
17
Bhool Bhulaiyaa 3 box Office Collection Day 4
Bhool Bhulaiyaa 3 box Office Collection Day 4: 'भूल भुलैया 3' तीन दिन रही पीछे, चौथे दिन छुड़ाए बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' के छक्के, जानें कलेक्शन

Bhool Bhulaiyaa 3 box Office Collection Day 4: कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा बनकर दर्शकों को अपनी भूल भुलैया में फंसा लिया है. उनकी हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी है.

फिल्म ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ से ज्यादा कमाकर दिखा दिया है कि फिल्म लंबी रेस का घोड़ा होने वाली है. फिल्म के चौथे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 35.5 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़ और तीसरे दिन 1.84 करोड़ की कमाई की. सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन दोपहर 2 बजे तक 3.87 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 109.87 करोड़ रुपये हो चुकी है.

 

‘भूल भुलैया 3’ बनी कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने पहले 35 करोड़ रुपये के ऊपर की कमाई की थी. तो वहीं उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी इसी फिल्म का 2022 में आया पार्ट भूल भुलैया 2 थी जिसने 14 करोड़ के आसपास कमाई की थी.

इसके अलावा, ये फिल्म विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के करियर की भी सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है.

सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3, आगे निकलती दिख रही कार्तिक की फिल्म

सिंघम अगेन ने बेशक कार्तिक की फिल्म से ज्यादा कमाई की हो, लेकिन ट्रेंड के मुताबिक कार्तिक आर्यन की फिल्म की चाल सिंघम अगेन से ज्यादा अच्छी दिख रही है. इसके कई कारण है.

  • पहला ये कि फिल्म को शुरुआत में सिंघम अगेन की तुलना में 25 प्रतिशत कम स्क्रीन शेयर मिला, इसके बावजूद फिल्म ने तीन दिनों में 100 करोड़ कमा लिए.
  • दूसरा ये कि फिल्म को लेकर दर्शको में जो बज था उसे देखते हुए फिल्म पब्लिक डिमांड पर फिल्म के दो एक्स्ट्रा शो भी बढ़ाए जा चुके हैं, जो लेट नाइट 1 बजे और 3 बजे से शुरू हो रहे हैं.
  • तीसरा ये कि तीसरे दिन सिंघम अगेन ने 35 करोड़ कमाए तो वहीं इससे थोड़ा सा पीछे रहते हुए भूल भुलैया 3 ने 33.5 करोड़ कमाए. मतलब साफ है कि कम स्क्रीन शेयर में भी फिल्म, सिंघम के लगभग बराबर कमाई पर पहुंच गई.
  • अब चौथे दिन के शुरुआती ट्र्रेंड में भी भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन से ज्यादा कमाई करती हुई दिख रही है. जिससे साफ होता है कि फिल्म सिंघम अगेन से किसी भी मामले में पीछे नहीं है.

भूल भुलैया 3 के बारे में

ये फिल्म भूल भुलैया सीरीज की तीसरी किस्त है और साथ ही इस सीरीज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनने वाली है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं. फिल्म को पब्लिक और समीक्षकों दोनों का प्यार मिल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here