OTT रिलीज को तैयार ‘भैया जी’, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं मनोज बाजपेयी की फिल्म

0
49

भैया जी ओटीटी रिलीज की तारीख: कब और कहां देखें? | मैजिकपिन ब्लॉग

 

OTT रिलीज को तैयार ‘भैया जी’, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं मनोज बाजपेयी की फिल्म

मनोज बाजपेयी की क्राइम ड्रामा फिल्म भैया जी कुछ वक्त पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और अब बहुत जल्द यह ओटीटी पर आने वाली है.

बॉलीवुड में मनोज तिवारी ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उनका हर किरदार दर्शकों को खूब पसंद आता है. अभिनेता अपनी उपस्थिति से किरदार में जान डाल देते हैं. बीते दिनों उनकी फिल्मे भैया जी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि यह फिल्म एक बढ़िया हिट साबित होगी और जमकर कमाई करेगी. लेकिन हुआ इसके उलट, फिल्म थिएटर्स में नहीं चल सकी और फ्लॉप हो गई. अब मनोज बाजपेयी की भैया जी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां देख सकते हैं.

कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी भैया जी

24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मनोज बाजपेयी के 30 साल के करियर की 100वीं फिल्म भैया जी ने बॉक्स ऑफिस पर 11.52 करोड़ का कारोबार किया था. हालांकि बहुत से लोग अभी तक इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए हैं. अगर आप भी मनोज बाजपेयी की अदाकारी के दीवाने हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि फिल्म भैया जी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. भैया जी का प्रीमियर 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होने वाला है.

कैसी है भैया जी कहानी

भैया जी का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. ये वही अपूर्व सिंह कार्की हैं, जिन्होंने मनोज बाजपेयी की सिर्फ एक बंदा काफी है बनाई है. भैया जी कहानी बिहार की पृष्ठभूमि पर बुनी गई है. जिसकी कहानी बिहारी बाबू राम चरण त्रिपाठी पर आधारित है, जिसे सब भैया जी बुलाते हैं.

भैया जी एक दबंग किस्म का आदमी है. कहानी के मुताबिक, एक समय पर भैया जी सत्ता बदल देते थे, लेकिन अब उन्होंने हाथ उठाना बंद कर दिया है. हालांकि भैया जी एक अपना अतीत है, जिससे वह फिल्म में लड़ते नजर आए हैं.

ओटीटी के स्टार हैं मनोज बाजपेयी

भैया जी एक एक हाई-ऑक्टेन एक्शन रिवेंज ड्रामा फिल्म है, जिसे आप जी5 पर देख सकते हैं. मनोज बाजपेयी ने ओटीटी स्टार के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने जी5 पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. जी5 पर उनकी कई फिल्में जैसे ‘सूरज पे मंगल भारी’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’, ‘डायल 100’, ‘जागो’, ‘चक्रव्यूह’, ‘साइलेंस: कैन यू हियर इट?’ आदि फिल्में उपलब्ध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here