इंग्लैंड आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरी है। इससे पहले इंग्लैंड टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स एशेज 2021/22 की हार को याद कर भावुक हो गए। एशेज सीरीज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-0 से हार झेलनी पड़ी थी। स्टोक्स का मानना है कि इंग्लैंड की टीम उनकी वजह से हारी। स्टोक्स ने एशेज सीरीज का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर टीम को निराश किया। क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक लेने वाले स्टार ऑलराउंडर को लगता है कि सीरीज के दौरान वह शारीरिक रूप से और बेहतर स्थिति में हो सकते थे। स्टोक्स ने कहा- जब मैं पीछे मुड़कर ऑस्ट्रेलिया दौरा को जब देखता हूं, तो मुझे सच्चाई नजर आती है। मुझे लगता है कि मैंने ही साधारण प्रदर्शन कर टीम को निराश किया। मैं और ज्यादा रन बना सकता था। मैं फिर कभी उस प्रकार महसूस नहीं करना चाहता। अब हमारे पास अब दूसरा उपाय पॉजिटिव रहना है।
ऑस्ट्रेलिया में हमें काफी निगेटिव देखने को मिला
स्टोक्स ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में हमें काफी निगेटिव देखने को मिला और उस मनोदशा में होना बहुत ही दुखद है। अब हम वेस्टइंडीज आए हैं और हमारी तैयारी पूरी है। हम बीती हुई बातों में नहीं जीना चाहते। मुझे पता है कि मुझे टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करना है और वह भी रेगुलर।