बांग्लादेश ने दिया भारत को ऑफर, कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हमारे चटगांव बंदरगाह का इस्तेमाल करे

0
288
बांग्लादेश ने दिया भारत को ऑफर, कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हमारे चटगांव बंदरगाह का इस्तेमाल करे
बांग्लादेश ने दिया भारत को ऑफर, कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हमारे चटगांव बंदरगाह का इस्तेमाल करे

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य के लिए चटगांव बंदरगाह का इस्तेमाल कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बातचीत के दौरान हसीना ने कथित तौर पर कहा, “अगर संपर्क बढ़ाया जाता है, तो असम और त्रिपुरा जैसे भारतीय पूर्वोत्तर राज्य चटगांव बंदरगाह को एक्सेस कर सकते हैं।

नरेंद्र मोदी की तरफ से नई दिल्ली आने का निमंत्रण

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि चटगांव बंदरगाह बांग्लादेश का मुख्य बंदरगाह है। संक्षिप्त आधिकारिक यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे जयशंकर ने हसीना को उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी की तरफ से नई दिल्ली आने का निमंत्रण दिया। जयशंकर ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं के मार्गदर्शन में हमारे द्विपक्षीय संबंध मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here